scriptमरवाही उपचुनाव: कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अंतिम दौर में संभाला मोर्चा | BJP Congress leaders campaign in Marwahi Byelection | Patrika News

मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अंतिम दौर में संभाला मोर्चा

locationबिलासपुरPublished: Oct 29, 2020 05:03:00 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– कांग्रेस-भाजपा के कई नेता मरवाही के चुनावी मैदान में सघन प्रचार पर उतरेंगे
– भीड़ जुटाने के लिये दोनों ही दलों ने बड़ी संख्या में वाहन जुटाये

bjp-congress

bjp-congress

बिलासपुर. मरवाही विधानसभा उप-चुनाव में प्रचार धीरे-धीरे अंतिम दौर पर पहुंच रहा है। कल से कांग्रेस भाजपा दोनों दलों के दिग्गज नेता धुआंधार प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिये दोनों ही दलों ने बड़ी संख्या में वाहन जुटाये हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अनेक नेता लगातार जनसभायें लेंगे। यह सिलसिला प्रचार अभियान की अंतिम तिथि तक जारी रहेगा।

छत्तीसगढ़ के 20वें स्थापना दिवस पर नहीं होगा बड़ा आयोजन, राहुल गांधी वर्चुअल होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल दोपहर 12 बजे से डोंगरिया, कोटगार और जोगीसार में सभायें लेंगे। रात्रि विश्राम अमरकंटक में करने के बाद अगले दिन 30 अक्टूबर को उनकी पहली सभा मध्यप्रदेश के जैतहरी में दोपहर 12 बजे रखी गई है। वे 1.30 बजे बस्तीबगरा तथा 3 बजे लोहारी में जनसभा लेंगे। 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री दानीकुंडी और नवागांव में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अन्य मंत्री व सांसद, विधायकों, पदाधिकारियों को अलग-अलग सेक्टर में नुक्कड़ सभायें लेने व जनसम्पर्क करने की जिम्मेदारी दी गई है।

मरवाही उपचुनाव: चार निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं देने पर नोटिस

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह दोपहर 12 बजे से सभायें लेने जा रहे हैं। उनका कार्यक्रम करसींवा, सिलपहरी, साल्हेकोट, लटकोनी खुर्द, लरकेनी, धोबहर, पिपरिया, झिरनापोड़ी, धनपुर आदि गांवों में रखा गया है। अन्य भाजपा नेताओं के भी अलग अलग सभायें रखी जा रही हैं।
मंत्री टीएस सिंहदेव हेलिकॉप्टर से मरवाही के कई ग्रामों में पहुंचेंगे। 29 अक्टूबर को लालपुर हाईस्कूल मैदान में दोपहर 12.30 बजे, सिवनी बदरौड़ी के स्व. भंवर सिंह पोर्ते मैदान में दोपहर 2 बजे तथा 3 बजे कोटमी में उनकी आमसभा रखी गई है। सांसद ज्योत्सना महंत का भी 28 और 29 अक्टूबर को बस्ती बगरा, मुरमुर, लालपुर, पिपलामार्ग में सभा है। वे मुख्यमंत्री तथा सिंहदेव के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगीं। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष करुणा शुक्ला, सांसद छाया वर्मा सहित अनेक महिला नेत्रियां भी मरवाही के अलग-अलग क्षेत्रों में कल से चुनाव प्रचार करने पहुंच रही हैं।
जानकारी मिली है कि दोनों ही दलों ने भीड़ जुटाने के लिये बड़ी तैयारियां की है। बसों, ट्रेक्टरों और चार पहिया वाहनों में भीड़ लाने के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जीपीएम जिले के अलावा कोरबा और बिलासपुर से भी बड़ी संख्या में वाहन जनसभाओं के लिये तैयार कर लिये गये हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो