scriptचौकीदार को सुनने जुटे भाजपाई चुनावी जीत का मंत्र लेकर लौटे घर, पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात: सवालों के दिए जवाब | BJP workers gathering to listen to Prime Minister | Patrika News

चौकीदार को सुनने जुटे भाजपाई चुनावी जीत का मंत्र लेकर लौटे घर, पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात: सवालों के दिए जवाब

locationबिलासपुरPublished: Apr 01, 2019 01:33:00 pm

Submitted by:

BRIJESH YADAV

मोदी ने दिए सवालों के जवाब, कहा देश को लूटने वालों को जेल के दरवाजे तक पहुंचाय अब एक मौका और दें फिर लिया जाएगा भ्रष्टाचार करने वालों से पाई-पाई का हिसाब

BJP workers gathering to listen to Prime Minister

चौकीदार को सुनने जुटे भाजपाई चुनावी जीत का मंत्र लेकर लौटे घर, पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात: सवालों के दिए जवाब

बिलासपुर. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से मैं भी चौकीदार कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से संवाद और उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान देश भर में 500 सेंटरों पर इस कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया गया, इसमें बिलासपुर भी शामिल रहा। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के जरिए अपनी भावी योजनाओं की जानकारी दी और भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि पहले टर्म में उन्होंने भ्रष्टाचारियों को जेल के दरवाजे तक पहुंचाया कई बेल पर हैं। एक मौका और दीजिए उन्हें आगे ले जाकर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराएंगे। शाम 5 बजे से आयोजित इस डेढ घंटे के कार्यक्रम में तय योजना के तहत बिहार, बेंगलुरु, महाराष्ट्र, ग्वालियर, उड़ीसा और उत्तरप्रदेश के कार्यकर्ताओं और आमजन ने प्रधानमंत्री से सवाल किए। प्रधानमंत्री ने बड़े आत्मविश्वास के साथ उनके सवालों का जवाब दिया। हालाकि बिलासपुर और पूरे छत्तीसगढ़ से किसी से संवाद नहीं हुआ पर यहां भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए प्रोजेक्टर लगाकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने रोचक ढंग से सवालकर्ता कार्यकर्ताओं और आमजन के सवालों का जवाब दिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि बहुत सारे विपक्षी नेता बेल पर हैं, कुछ विदेश पलायन कर गए हैं जनता की गाढ़ी कमाई के पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में हों। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से टैक्स पेयरों के सम्मान में बातें कहीं। इसके अलावा भारत की अर्थ व्यवस्था को विश्व में 6 वें नंबर पर लाने, नोटबंदी के बाद बिस्तर पर सोने वाले भ्रष्ट अफसरों पर लगाम कसने, देश को विकसित और समृद्धशाली राष्ट्र बनाने, मिशन शक्ति पर कांग्रेस के कटाक्ष का जवाब देते हुए कहा कि इससे चुनाव का कोई लेना देना नहीं है। वहीं आगामी 5 साल की योजना की बात भी रखी।
विपक्ष के नेताओं पर भी किया कटाक्ष
पीएम ने इस संवाद के जरिए पूर्व वित्तमंत्री पर विश्व की अर्थव्यवस्था में भारत के 11 वें नंबर पर आने पर ढिंढोरा पीटने, कांग्रेस नेताओं के बयानों को झूठ को इको सिस्टम से उठाने और चुनाव समाप्त होने के बाद झूठ के समाप्त होने समेत कई कटीले जवाब देकर समा बांधा रखा। प्रधानमंत्री को सुनने के लिए यहां भाजपा कार्यालय में सांसद लखनलाल साहू, विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक और जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, नगर निगम के महापौर किशोर राय,हर्षिता पाण्डेय, कांशी साहू, गुलशन ऋषि, रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक, विजय धर दीवान, दीपक सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष, जोन प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो