पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी 39 वर्षीय महिला ने साल भर पहले अपने परिचीत युवक के साथ मिलकर बुटीक का व्यवसाय शुरू किया। काम के दौरान युवक ने महिला की कुछ आपत्ती जनक फोटो खीच ली। फोटो के माध्यम से युवक महिला परेशान करने लगा। फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने एप्पल मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रीक एसेसरीज भी खरीदवाई।
युवक की डिमांड बढ़ती ही जा रही थी। युवक ने महिला को धमकाते उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। पार्टनर की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही थी।
युवक की हरकत से परेशान हो चुकी महिला ने जब विरोध किया तो युवक फिर से उन्हें धमका कर अपना काम चुपचाप करने की बात कहते को कहा साथ ही धमकी भी दी की अगर उन्होंने ने अपना मुंह खोला तो वह सारी फोटो इंटरनेट व महिला के पति सहित अन्य परिचीतों को सोशल मीडिय़ा के माध्यम से वायरल करने की धमकी देने लगा।
युवक की धमकी से परेशान होकर महिला ने अपने पति व परिचीतों को बताया युवक की हरकत जानने के बाद पति व परिजनों के कहने पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज जांच को आगे बढ़ा रही है।