scriptभारी बारिश से तबाही का एक और मंजर आया सामने, बह गया पुल, बिलासपुर-कोरबा मार्ग हुआ बंद | Bridge washed away due to heavy rain | Patrika News

भारी बारिश से तबाही का एक और मंजर आया सामने, बह गया पुल, बिलासपुर-कोरबा मार्ग हुआ बंद

locationबिलासपुरPublished: Sep 30, 2019 12:41:28 pm

Submitted by:

Murari Soni

बीती रात नाले में बाढ़ आ जाने के कारण एक पुल ताश के पत्तों की तरह धरासायी हो गया और बाढ़ के पानी के साथ बह गया। पुल बह जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया

भारी बारिश से तबाही के एक और मंजर आया सामने, बह गया पुल, बिलासपुर-कोरबा मार्ग हुआ बंद

भारी बारिश से तबाही के एक और मंजर आया सामने, बह गया पुल, बिलासपुर-कोरबा मार्ग हुआ बंद

बिलासपुर. विगत दो दिनों से जारी बारिश की तबाही का एक और मंजर सामने आया है। जहां बीती रात नाले में बाढ़ आ जाने के कारण एक पुल ताश के पत्तों की तरह धरासायी हो गया और बाढ़ के पानी के साथ बह गया। पुल बह जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया जिससे राहगीरों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग को डायवर्ड करना पड़ा लेकिन वहां भी वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गईं हैं।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर-कोरबा मार्ग पर पाली के मुनगा डीह गांव में नाले पर बने पुल में भीषण बाढ़ आ गई। दरमियानी रात नाले का पानी पुल के ऊपर हो गया और बाढ़ का पानी अपने साथ पुल को भी बहा ले गया। रात से ही यहां सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं, सुबह जब पानी उतरा तो वहां पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। वाहन तो छोडि़ए पुल से पैदल भी नहीं चला जा सकता था। प्रशासन ने उक्त मार्ग को बंद कर दिया और मार्ग को सीपत से कोरबा तरफ डायवर्ड कर दिया। देखते ही देखते डायवर्ड मार्ग में भी वाहनों की लाइनें लग गईं और उसे भी बेलतरा मार्ग तरफ से डायवर्ड करना पड़ा।
भारी बारिश से तबाही के एक और मंजर आया सामने, बह गया पुल, बिलासपुर-कोरबा मार्ग हुआ बंद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो