भाई की हत्या व पत्नी से अवैध संबंध की आशंका पर हत्या
पुलिस पुछताछ में खुलासा हुआ की आरोपी रामकुमार को लगता था की कुछ साल पहले उसके भाई चंद्रीका पटेल की हत्या में पूर्व पंच महिन्दल पटेल का भी हाथ, साक्ष्य न होने के कारण व रसूखदार के चलते महिन्दल आसानी से बच गया था। वही यह शंका थी की उसकी पत्नी का आरोपी से अवैध संबंध है इसे लेकर भी वह अपनी पत्नी पर शंक किया करता था। इसी शंका के चलते उसने हत्या का प्लान बनाया और हत्या कर दी
पुलिस पुछताछ में खुलासा हुआ की आरोपी रामकुमार को लगता था की कुछ साल पहले उसके भाई चंद्रीका पटेल की हत्या में पूर्व पंच महिन्दल पटेल का भी हाथ, साक्ष्य न होने के कारण व रसूखदार के चलते महिन्दल आसानी से बच गया था। वही यह शंका थी की उसकी पत्नी का आरोपी से अवैध संबंध है इसे लेकर भी वह अपनी पत्नी पर शंक किया करता था। इसी शंका के चलते उसने हत्या का प्लान बनाया और हत्या कर दी
लगरा मिलने बुलाया था प्लान था हाथ पैर तोडऩे का
चंद्रकिशोर ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा रामकुमार ने 20 मार्च को कहा कि महिन्दल काफी उड रहा है। उसे बुलाओं उसकी पिटाई कर हाथ पैर तोड़ देंगे। योजना के अनुसार 22 मार्च को चंद्रशेखर ने महिन्दल को मिलने के लगरा पुल के पास बुलाया था। वहां रॉड से सर पर वार कर हत्या कर दी थी।
चंद्रकिशोर ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा रामकुमार ने 20 मार्च को कहा कि महिन्दल काफी उड रहा है। उसे बुलाओं उसकी पिटाई कर हाथ पैर तोड़ देंगे। योजना के अनुसार 22 मार्च को चंद्रशेखर ने महिन्दल को मिलने के लगरा पुल के पास बुलाया था। वहां रॉड से सर पर वार कर हत्या कर दी थी।
लाश जलाने के बाद गाड़ी को नदीं में फेका
चंद्रकिशोर ने पुलिस को बताया कि जब महिन्दल आरटीओं कार्यालय के पीछे पहुंचा तो वहां उसके सर पर वार करने के बाद उसकी हत्या कर शव को बोरे में भर कर कोरबा पाली स्थित चैतुरगढ़ के जंगल लेकर गए वहां पेट्रोल से महिन्दल के शव को जलाया और फिर वापस आने के बाद रामकुमार ने गाड़ी को खारंग नदी में फेक दिया था।
चंद्रकिशोर ने पुलिस को बताया कि जब महिन्दल आरटीओं कार्यालय के पीछे पहुंचा तो वहां उसके सर पर वार करने के बाद उसकी हत्या कर शव को बोरे में भर कर कोरबा पाली स्थित चैतुरगढ़ के जंगल लेकर गए वहां पेट्रोल से महिन्दल के शव को जलाया और फिर वापस आने के बाद रामकुमार ने गाड़ी को खारंग नदी में फेक दिया था।
शव तलाशने पुलिस ने बदला नदीं का रास्ता
23 मार्च को महिन्दल पटेल की गाड़ी खारंग नदी में मिलने के बाद पुलिस को लगा की महिन्दल की मोटर सायकल अनियंत्रित होकर नदीं में गिर गई होगी, चोट लगने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया होगा, तलाश में पुलिस ने कट अप लगाकर नदीं का रास्ता मोड दिया और काफी दूर तक तलाश करती रही लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।
23 मार्च को महिन्दल पटेल की गाड़ी खारंग नदी में मिलने के बाद पुलिस को लगा की महिन्दल की मोटर सायकल अनियंत्रित होकर नदीं में गिर गई होगी, चोट लगने की वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया होगा, तलाश में पुलिस ने कट अप लगाकर नदीं का रास्ता मोड दिया और काफी दूर तक तलाश करती रही लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था।
तीनों आरोपी है व्यापारी
पुलिस को पूछताछ में पता चला की रामकुमार पटेल की बिजैर परसाही में 30 से 40 एकड़ जमीन हैं। वही चंद्रशेखर का जयराम नगर में मोबाइल दुकान है और राहुल कोलवासरी में गाड़ी चलता है और उनके पिता का डेयरी व्यवसाय है।
पुलिस को पूछताछ में पता चला की रामकुमार पटेल की बिजैर परसाही में 30 से 40 एकड़ जमीन हैं। वही चंद्रशेखर का जयराम नगर में मोबाइल दुकान है और राहुल कोलवासरी में गाड़ी चलता है और उनके पिता का डेयरी व्यवसाय है।