scriptतोड़फोड़ से प्रभावित व्यवसायियों ने जोन कमिश्नर कार्यालय घेरा, कहा स्मार्ट सिटी योजना तहत दी जाएं गुमटियां | Businessmen affected by the sabotage surrounded the Zone Commissioner' | Patrika News
बिलासपुर

तोड़फोड़ से प्रभावित व्यवसायियों ने जोन कमिश्नर कार्यालय घेरा, कहा स्मार्ट सिटी योजना तहत दी जाएं गुमटियां

 
बिलासपुर. कोनी मुख्य मार्ग के किनारे 2 जून को अवैध दुकान तोड़ने की कार्रवाई के बाद सोमवार को प्रभावित लोगों ने जोन कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस नेता त्रिलोक त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में जोन कार्यालय पहुंचे व्यवसायियों ने बताया कि तोड़फोड़ से उनकी रोजी रोटी छीन गई है। ऐसे में उन्हें स्मार्ट सिटी योजना के तहत गुमटियां दी जाएं।प्रभवितों की मांग को सुनकर जोन कमिश्नर ने उनकी बातों को निगम आयुक्त तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।

बिलासपुरJun 05, 2023 / 08:40 pm

KAMLESH RAJAK

तोड़फोड़ से प्रभावित व्यवसायियों ने जोन कमिश्नर कार्यालय घेरा, स्मार्ट सिटी योजना तहत दी जाएं गुमटियां

तोड़फोड़ से प्रभावित व्यवसायियों ने जोन कमिश्नर कार्यालय घेरा, स्मार्ट सिटी योजना तहत दी जाएं गुमटियां

ये मांगे रखी व्यवसायियों ने

1. अस्थाई रूप से स्थित दुकान या ठेले गुमटी है उसे हटाने की कार्रवाई न किया जाए।

2.निस्तारी को बाधिक करने , अवैध व्यापार करने, नाले के उपर निर्माण करने वाले और जमीन की खरीदी बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई से आपत्ति नहीं है।
3, 10 और 14 वर्ष पूर्व नगर निगम के कमिश्नर, तत्कालीन कलेक्टर द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था तो जनप्रतिनिधयों के साथ बैठक में यह तय हुआ था टीन का शेड और झोपड़ी बनाकर व्यवसाय करने वालों के लिए जमीन नहीं होने के कारण वे सड़क किनारे व्यवसाय कर सकते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। उस सहमति के विरूद्ध कार्रवाई हुई है। ऐसे में निगम की ओर से गुमटियां दी जानी चाहिए।
4, नगर पालिका निगम प्रशासन यदि चाहे तो मुख्य मार्ग में दोनों तरफ जितने भी ठेला और गुमटी है उन सभी स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत गुमटियां दे दे,जिससे जो भी उनका कब्जा है वह हटा लेंगे और नगर निगम प्रशासन के गुमटी से अपने व्यापार व्यवसाय संचालित करेंगे।
5. भविष्य में किसी भी प्रकार की गरीबों को या. छोटे व्यवसायियोँ को परेशान न किया जाए यदि प्रशासन की ओर ऐसा होता है तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
6. पूर्व में जिला प्रशासन दवारा आईटीआई द्वारा शासकीय जमीन पर अनाधिकृत रूप से किए गए बेजा कब्जा जमीन में से 5 एकड़ भूमि बाजार के लिए देने की बात कही गई थी उसी स्थल पर बाजार निर्माण किया , जिससे व्यापारी -व्यवसायी वहां पर विस्थापित हो सकें।
बात रखूंगा अधिकारी तक

जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा ने लोगों की मांगों को सुनने के बाद बताया कि गुमटियां एलॉटमेंट समेत सारे अधिकारी निगम आयुक्त के पास हैंवे आदेश का पालन करते हैं। लोगो की जो भी मांगे हैं वे उन्हें निगम आयुक्त तक पहुंचाएंगे।
टिकट के लिए दावेदारों की फौज, लेकिन प्रभावितों के साथ कोई नहीं


विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए दावेदारी करने वालें कांग्रेस नेताओं की कमी नहीं है। शहर और बेलतरा क्षेत्र से जुड़े कांग्रेस नेताओं ने इसके लिए जोर आजमाइश भी शुरू कर दी है। इस बीच कोनी क्षेत्र में अतिक्रमण का शिकार होने वाले व्यवसायियों के लिए अब तक एक भी कांग्रेस नेता सामने नहीं आया है। वहीं 7 जून को होने वाले कांग्रेस के सम्मेलन में नेता टिकट के लिए दावेदारी करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने भले ही विधानसभा चुनाव के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है, लेकिन संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में नेताओं ने वहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अब तक पहल नहीं की है। इन्हीं में से एक है बेलतरा विधानसभा क्षेत्र जहां से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वाले आधा दर्जन कांग्रेस नेता जोर आजमाइश में लगे हैं। इनमें नगर निगम के नेताओं के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के पदों पर बैठे कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। 2 जून को निगम की कार्रवाई से प्रभावित कोनी मुख्य मार्ग किनारे दुकान लगाने वालों के लिए अब तक किसी कांग्रेस नेता ने पहल नहीं की है। तोड़फोड़ में प्रभावित लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई है, लेकिन इसके बाद भी नेताओं ने उन्हें विस्थापित करने के लिए पहल करना तो दूर वहां झांकने तक नहीं गए हैं। सूत्रों की मानें तो 7 जून को बिलासपुर में होने वाले कांग्रेस के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत बड़े कांग्रेस नेताओं के साथ यही आधा दर्जन कांग्रेस नेता अपनी दावेदारी करेंगे।
सम्मेलन की चिंता, जनता की नहीं

7 जून को प्रस्तावित कांग्रेस के सम्मेलन के लिए कांग्रेस नेता पिछले 15 दिनों से तैयारी कर रहे हैं, कि कैसे अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें। नेताओं को टिकट कटने की चिंता सता रही है ,लेकिन इस बीच जिस क्षेत्र से वे टिकट लेकर चुनाव लड़ना चाहते हैं वहां के लोगों की नेताओं की चिंता नहीं है। यही कारण है कि अब तक एक भी कांग्रेस नेता वहां झांकने नहीं गया है।

Hindi News / Bilaspur / तोड़फोड़ से प्रभावित व्यवसायियों ने जोन कमिश्नर कार्यालय घेरा, कहा स्मार्ट सिटी योजना तहत दी जाएं गुमटियां

ट्रेंडिंग वीडियो