2 सौ 80 मीटर लंबी नदी और 4 हेक्टेयर जमीन की होगी सफाई : कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विजय जामनिक से नदी के बहाव को सुधारने की कार्ययोजना की जानकारी मांगी। ईई ने बताया कि पहले चरण में 2 सौ 80 मीटर लंबी नदी और 4 हेक्टेयर जमीन की सफाई होनी है। इसके लिए जेसीबी, ट्रेक्टर सहित अन्य संसाधनों की आवश्यकता पड़ेगी। इस पर कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित जिला ठेकेदार संघ के प्रतिनिधि विदेश मिश्रा से संघ की ओर अभियान में दिए जाने वाले सहयोग की चर्चा की। उन्होनें संघ से जेसीबी और चालक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। संघ ने इस पर तत्काल सहमति प्रदान की।
मोर जशपुर, मोर जिंदगी अभियान हुआ शुरू : अस्तित्व खो रहे बांकी नदी को संवारने के लिए मोर जशपुर, मोर जिंदगी अभियान का बुधवार से शुभारंभ हुआ। शहर के वरिष्ठ पर्यावरणविद शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में बांकी नदी के तट पर शहरवासी एकजुट हुए। विलप्त होते इस नदी को पुराना गौरव वापस दिलाने के लिए शहरवासियों ने जन सहयोग से नदी तट की सफाई और प्रवाह में जमा हो गए गाद को साफ कराने का निर्णय लिया है। सुबह साढ़े 6 बजे रायगढ़ रोड स्थित बांकी नदी के तट जमा हुए शहरवासियों ने नदी में लापरवाही पूर्वक फेंके जा रहे कचरे पर नाराजगी जताई। शामिल सभी शहरवासियों ने नदी के संरक्षण के लिए शहरवासियों से आगे आने की अपील की है। जल संरक्षण को लेकर मचबरहे सरकारी शोर की जमीनी हकीकत भी नदी संरक्षण के दौरान सामने आया। बांकी नदी के किनारे भारी मात्रा में कचरा डंप कर दिया गया है। इससे नदी के किनारे निर्मित एनीकट और वन तक पहुंचने का रास्ता बाधित हो गया है। शहरवासियों ने नगरपालिका से कचरे की डंपिंग बंद करने के साथ, सफाई में सहयोग मांगी है। नदी तट को संवार कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया।
श्रमदान से लेकर ठोस रणनीति बनाने पर जोर : अभियान को सही दिशा देने के लिए कलेक्टर ने श्रमदान करने के लिए आने वाले नगरवासियों के समूह का सही उपयोग करने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया, ताकि जनशक्ती के समय और श्रम का जमीन पर परिवर्तन दिख सके। बैठक में जिले के वरिष्ठ पर्यावरण कार्यकर्ता शिवानंद मिश्रा, रामप्रकाश पांडे, आनंद गुप्ता, आशिष मिश्रा, सुनिल सिन्हा, परमानंद मिश्र, जिला पंचायत के सीईओ केके मंडावी, जल संसाधन विभाग के ईई विजय जामनिक, तहसीलदार अनुप जिंदल, नगरपालिका की सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो, मनोज रमाकांत मिश्र सहित अधिकारी व नगरवासी उपस्थित थे।