script

रहा है पुराना रिकॉर्ड, लोकसभा चुनाव में 50 हजार से अधिक वोटों से पीछे होने वाले प्रत्याशी को बराबर पर आना मुश्किल, अब तक यह हैं मतगणना के आंकड़ें

locationबिलासपुरPublished: May 23, 2019 01:44:55 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

अभी 60% गिनती शेष है

BILASPUR LOK SABHA

बिलासपुर का रहा है पुराना रिकॉर्ड, लोकसभा चुनाव में 50 हजार से अधिक वोटों से पीछे होने वाले प्रत्याशी को बराबर पर आना मुश्किल, अब तक यह हैं मतगणना के आंकड़ें

बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा चुनाव के इतिहास में मतगणना के दौरान 50 हजार से पीछे होने वाले प्रत्याशी को आखिरकार पराजय का सामना करना पड़ा है । ऐसी ही स्थिति वर्ष 2019 के चुनाव में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में बन रही है । कांग्रेस को 61 हजार से अधिक के वोटों के अंतर को कव्हर कर पाना नामुमकिन सा लग रहा है ।
लोकसभा के मतों की हर राउंड की गिनती में लगातार भाजपा की बढ़त बढ़ती जा रही है । भाजपा प्रत्याशी ने प्रारंभ से ही बढ़त बरकरार रखा है । हालांकि मतगणना का अभी 60% गिनती शेष है । बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में अब तक के रुझानों से अनुमान है कि बसपा समेत सभी 23 प्रत्याशियों के जमानत जब्त होने की संभावना अधिक बढ़ गई है । इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस को छोड़कर कोई भी उम्मीदवार जमानत नहीं बचा पाएंगे ।
ये है लेटेस्ट आंकड़े –

बिलासपुर
भाजपा – 296617
कांग्रेस – 228878

रायगढ़
भाजपा – 549920
कांग्रेस – 484847

कोरबा
भाजपा – 213977
कांग्रेस – 206290

जांजगीर
भाजपा – 329839
कांग्रेस – 281173
सरगुजा
भाजपा – 468200
कांग्रेस – 361993

ट्रेंडिंग वीडियो