पितरों को मनाने के बाद आज से देवी आराधना में जुटेंगे प्रत्याशी...
बिलासपुरPublished: Oct 15, 2023 01:54:09 pm
रविवार से शारदीय नवरात्रि शु रू हो जाएगी। इस बीच राजनीतिक पार्टियों के नेता पितरों को मनाने जुटे थे, अब शक्ति की आराधना में जुटेंगे..
बिलासपुर। पित्रमोक्ष अमावस्या के साथ ही शनिवार को पितृ पक्ष की समाप्ति हुई। रविवार से शारदीय नवरात्रि शु रू हो जाएगी। इस बीच राजनीतिक पार्टियों के नेता पितरों को मनाने जुटे थे, अब शक्ति की आराधना में जुटेंगे। इधर कयास ये लगाए जा रहे हैं कि नवरात्रि के पहले ही दिन कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी। इसे लेकर इस पार्टी के संभावित प्रत्याशी भी आशांवित हैं।