scriptबंदी की सिम्स में मौत की दंडाधिकारी जांच के आदेश | Captive dies in Cims Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News

बंदी की सिम्स में मौत की दंडाधिकारी जांच के आदेश

locationबिलासपुरPublished: Sep 20, 2019 07:06:26 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

सरकंडा थानांतर्गत ग्राम नगोई बैमा के बंदी की इलाज के दौरान सिम्स में मौत हो गई ।

बंदी की सिम्स में मौत की दंडाधिकारी जांच के आदेश

बंदी की सिम्स में मौत की दंडाधिकारी जांच के आदेश

बिलासपुर. सरकंडा थानांतर्गत ग्राम नगोई -बैमा के बंदी की इलाज के दौरान सिम्स में मौत हो गई । 41 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ देवप्रसाद बरगाह आत्मज श्रीराम बरगाह बिलासपुर की उपचार के दौरान 30 अगस्त को सायं 7. 35 बजे सिम्स में मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी द्वारा निम्न बिंदुओं पर जांच के आदेश दिये गये हैं।
जांच हेतु बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीडि़त था। जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई। बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई। बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं। चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाए । बंदी की मृत्यु के क्या कारण है। अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाए गए । उपरोक्त बिंदुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह कलेक्टर कार्यालय भवन स्थित न्यायालय कक्ष क्रमांक 25 में 5 अक्टूबर 2019 तक पेश कर सकता है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो