scriptमालगाड़ी का इंजन हुआ खराब, एक्सप्रेस गाडिय़ों की बिगड़ी चाल | Cargo engine was bad | Patrika News

मालगाड़ी का इंजन हुआ खराब, एक्सप्रेस गाडिय़ों की बिगड़ी चाल

locationबिलासपुरPublished: Nov 10, 2018 05:08:50 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

रेलवे द्वारा मालगाड़ी का इंजन जल्द ही दुरुस्त कर लिया गया था।

railway

मालगाड़ी का इंजन हुआ खराब, एक्सप्रेस गाडिय़ों की बिगड़ी चाल

बिलासपुर. बेलगहना-सलका रोड में मालगाड़ी का इंजन अचानक बंद होने से रेल यातायात बाधित हो गया था। इस रुट पर चलने वाली गाडिय़ां अपने निर्धारित समय से एक घंटे लेट पहुंची। हालांकि रेलवे द्वारा मालगाड़ी का इंजन जल्द ही दुरुस्त कर लिया गया था।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से कटनी रुट पर आने वाली बेलगहना-सलका रोड में शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे मालगाड़ी एमटीएस-5 माल लोड कर बिलासपुर से कटनी की तरफ जा रही थी। गाड़ी जैसे ही बेलगहना-सलका रोड स्टेशन के पास पहुंची। मालगाड़ी वैसे ही गाड़ी का इंजन अचानक बंद हो गया। ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी। जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी की मरम्मत कर उसे रवाना किया। इस दौरान गाड़ी संख्या 18507, अमरकंटक 12853 को एक घंटे से विलंब से रवाना किया गया। ज्ञात हो कि बेलगहना-सलका रोड रेलवे स्टेशन जंगली क्षेत्र में आता है। रात में यहां जंगली जानवरों का आवागमन बढ़ जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो