बिलासपुरPublished: Jan 10, 2023 03:17:27 pm
CG Desk
Wedding gifts stolen: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शादी के पैसों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित शादी भवन में चल रहे शादी समारोह के दौरान चोरों ने गिफ्ट में मिले ढाई लाख नगद व सोने चांदी के गहने चोरी हो गए।
Wedding gifts stolen: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur)जिले से शादी के पैसों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। सिरगिट्टी क्षेत्र(Sirgitti area) स्थित शादी भवन में चल रहे शादी समारोह के दौरान चोरों ने गिफ्ट में मिले ढाई लाख नगद व सोने चांदी के गहने पार कर दिए। परिवार को जब घटना का पता चला तो सिरगिट्टी थाने(Sirgitti area) पहुंच कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस चोरी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।