scriptदो मोबाइल चोर पकड़ाए, अलग-अलग जगह से किये थे चोरी | Catch two mobile thieves | Patrika News

दो मोबाइल चोर पकड़ाए, अलग-अलग जगह से किये थे चोरी

locationबिलासपुरPublished: Dec 08, 2017 02:33:08 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

गाड़ी की डिक्की में एमआई कंपनी की 16 हजार रुपए मूल्य की मोबाइल को रखकर परीक्षा दिलाने चला गया था।

robbery
बिलासपुर . अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस की विशेष टीम ने दोनों आरोपियों को मोबाइल समेत गिरफ्तार कर अपराध कायम किया है। पहली घटना तारबहार थाना क्षेत्र की है। सीएमडी कॉलेज में परीक्षा दिलाने आए टिकरापारा निवासी मयंक राठौर ने 3 नवंबर को अपनी ज्यूपिटर गाड़ी की डिक्की में एमआई कंपनी की 16 हजार रुपए मूल्य की मोबाइल को रखकर परीक्षा दिलाने चला गया था। वापस आने पर गाड़ी की डिक्की खुली हुई मिली तथा मोबाइल गायब था। उसने तुरंत उसकी रिपोर्ट तारबहार थाने में दर्ज कराई। पुलिस की विशेष टीम को सूचना मिली की सागर चतुर्वेदानी पिता सूरज चतुर्वेदानी (19) पीपल चौक तालापारा निवासी महंगी मोबाइल लेकर घूम रहा है। विशेष टीम ने घेराबंदी कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। जिसपर उसने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। तारबहार पुलिस ने उक्त आरोपी पर धारा 350/17, 379 के कार्यवाही की है।
READ MORE : न्यूज पेपर में लपेटकर दे रहे थे यात्रियों को समोसा , जीएम ने किया 5 हजार जुर्माना
robbery
IMAGE CREDIT: patrika
वहीं दूसरी घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है। प्रार्थी पुरुषोत्तम राजपूत उमरिया बिल्हा थाना निवासी शेरे पंजाब ढाबा में 18 सितंबर को खाना खाने गया था। इस दौरान विवो कंपनी 18 हजार रुपए कीमती मोबाइल किसी अज्ञात चोर ने पार कर दिया था। जिसकी सूचना प्रार्थी ने चकरभाठा थाने में दर्ज कराया था। पुलिस की विशेष टीम ने 7 दिसंबर को परसदा (भटगांव) निवासी हुलेश्र निर्मलकर पिता रामगोपाल निर्मलकर (27) को गिरफ्तर कर चकरभाठा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस द्वारा आरोपी पर अपराध क्रमांक 448/17 धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
बढ़ रही है चोरी की वारदात : शहर में इन दिनों चोरी की वारदात काफी बढ़ गई। मॉल, होटल, बाजार आदि जगहों पर इनके सदस्य काफी सक्रिय रहते हैं। भीड़ अधिक होने के कारण लोगों का ध्यान उनकी तरफ जाता नहीं है। जिसका फायदा उठाकर चोर घटना को अंजाम देते हैं। मोबाइल, पर्स आदि छोटे सामानों पर उनकी नजर ज्यादा रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो