scriptबेलतरा में हरेली मनाकर खेत चलो अभियान का समापन, बांटी मिठाई | Celebrated Hareli in Beltara | Patrika News

बेलतरा में हरेली मनाकर खेत चलो अभियान का समापन, बांटी मिठाई

locationबिलासपुरPublished: Aug 12, 2018 06:24:47 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

कार्यकर्ताओं के साथ खेत चलो अभियान का समापन

hareli

बेलतरा में हरेली मनाकर खेत चलो अभियान का समापन, बांटी मिठाई

बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रत्याशी अनिल टाह के नेतृत्व में हरेली पर लिंगियाडीह, भाड़ी और गोपालपुर में किसानों, ग्रामीणों व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ खेत चलो अभियान का समापन किया गया। इस दौरान हल की पूजा-अर्चना कर की गई। हरेली पूजा में उपस्थित किसानों का श्रीफल और फूल-माला से सम्मान किया गया और सभी के बीच मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई। इस दौरान बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों के किसानों के खेत में जाकर हल चलाया, खेत में थरहा लगाया व श्रमदान कर उनके विभिन्न कामों में हाथ बंटाया।
इस दौरान ग्रामवासियों से जनसंपर्क कर जकांछ की सरकार बनाने का लोगों से आह्वान किया गया। विधायक प्रत्याशी अनिल टाह ने किसानों को बताया कि खेत चलो अभियान का मूल उद्देश्य हमारे प्रदेश के गौरव अन्नदाता हमारे किसान भाइयों को ये विश्वास दिलाना है कि वो कमजोर नहीं हैं। उन्हें सत्ता और विपक्ष की दमनकारी नीतियों से विचलित होने की कोई आवश्यकता नहीं है, न ही किसानों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने की कोई जरूरत है। हमारी पार्टी किसान भाईयों के साथ है छत्तीसगढ़ प्रदेश से भ्रष्टाचार पार्टियों को उखाड़ फेंकने ही क्षेत्रीय पार्टी का निर्माण किया गया है। छत्तीसगढ़ में अब रमन का छल नहीं, जोगी जी का हल चलेगा। हमारी पार्टी किसानों के हित में काम करेगी और प्रदेश को खुशहाल, समृद्ध और विकासशील बनायेगी। इस दौरान एचपी लक्ष्मे, आशा साहू, कमल कश्यप, पवन टाण्डे, सुनील उपाध्याय, नरेन्द्र साहू, भोला साहू, हितेश देवांगन, लक्ष्मण देवांगन, दुर्गेश साहू, लोमस साहू, सोनू कश्यप, सोमदत्त पटेल, प्रशांत साहू, हितेश यादव, सुनील राजपूत, अशोक यादव व महिलाएं और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो