बिलासपुर

MOTIVATIONAL STORY: सेंट्रल जेल के कैदी ने बताई चेंजमेकर की प्रेरणादायक परिभाषा

जेल में बंद कैदी ने चेंजमेकर के एक-एक शब्दों का अर्थ बताते हुए एक स्लोगन दिया

बिलासपुरApr 17, 2018 / 08:19 pm

Amil Shrivas

बिलासपुर। वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य में शुचिता और जिम्मेदारी को लेकर पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी चेंजमेकर अभियान मे लोग बढ़-चढकऱ हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन इसका असर केवल यही तक सीमित नहीं है जेल में बंद कैदी ने चेंजमेकर के एक-एक शब्दों का अर्थ बताते हुए एक स्लोगन दिया है जो काफी प्रेरणादायक है।
कैदी द्वारा चेंजमेकर के दिया गया स्लोगन-

देश को बेचने वालों के
लद गए दिन चंडालों के।
इन चंडालों की बलि देकर
बनेंगे हम सब चेंजमेकर।

राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए कुछ लोग सक्रिय राजनीति मे आना चाहते हैं तो कुछ पीछे रहकर अच्छे कार्य करने वालों का समर्थन करना चाहते हैं। बदलाव के लिए देश में सभी लोग आगे आ रहे हैं। और इस अभियान का असर इतना व्यापक है कि इस पर लिखने के लिए कैदी भी पीछे नहीं रहा और उसने चेंजमेकर को एक प्रेरणादायक रूप मे बताया साथ ही उसने स्लोगन के माध्यम से बताया कि देश को बेचने वाले लोग सावधान हो जाएं और अगर वे ऐसा करते हैं तो उसका विनाश करने चेंजमेकर आ गए हैं और उसका विनाश करके ही वो चेंजमेकर बनेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.