scriptसेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में कई विभागों में सीटें खाली, बीटेक 2020-21 में प्रवेश के लिए सूचना जारी | Central University University seats vacant in many departments | Patrika News

सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में कई विभागों में सीटें खाली, बीटेक 2020-21 में प्रवेश के लिए सूचना जारी

locationबिलासपुरPublished: Oct 22, 2020 06:33:10 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

रिक्त सीटों में स्थानांतरण संबंधी आवेदनों से विभागाध्यक्ष ऑनलाइन या ऑफलाइन विधि से प्रवेश देंगे। ३० अक्टूबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 31 अक्टूबर को प्रवेश की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। 1 नवंबर से स्नातक स्तर की सभी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में कई विभागों में सीटें खाली, बीटेक 2020-21 में प्रवेश के लिए सूचना जारी

सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में कई विभागों में सीटें खाली, बीटेक 2020-21 में प्रवेश के लिए सूचना जारी

बिलासपुर. गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 20 अक्टूबर को प्रवेश की अंतिम तिथि को जमकर छात्रों ने शुल्क का भुगतान कर प्रवेश लिया। 20 अक्टूबर के बाद यूनिवर्सिटी ने 8 विभागों में प्रवेश की स्थिति सार्वजनिक की है, जिसमें अधिकांश विभागों में सीटें रिक्त हैं। अब यूनिवर्सिटी 31 अक्टूबर को प्रवेश की अंतिम सूची जारी करेगा।

यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग में 240 सीटों में 97 फीसदी, बीए ऑनर्स पत्रकारिता विभाग की 75 सीटों में 70 फीसदी, राजनीति विभाग की 75 सीटों में 62 फीसदी, बीएससी वानिकी की 75 सीटों में 74 फीसदी, फारेंसिक साइंस बीएससी ऑनर्स की 37 सीटों में 29 फीसदी, फारेंसिक साइंस विधि विभा बीएएलएलबी की 75 में 96 फीसदी, विधि विभाग बीकाम एलएलबी की 75 में 97 फीसदी, फार्मेसी विभाग बीफार्मा की 75 में 71 फीसदी, फार्मेसी विभाग के डीफार्मा की 75 में 69 फीसदीसीटों में प्रवेश हुआ है।

सालाना फीस नहीं देने पर छात्रों को डिफाल्टर घोषित कर रहे स्कूल, सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी

रिक्त सीटों में स्थानांतरण संबंधी आवेदनों से विभागाध्यक्ष ऑनलाइन या ऑफलाइन विधि से प्रवेश देंगे। ३० अक्टूबर तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 31 अक्टूबर को प्रवेश की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। 1 नवंबर से स्नातक स्तर की सभी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

बीटेक 2020-21 में प्रवेश के लिए सूचना जारी

गुरुघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय की अभियांत्रिकी एव ंप्रौद्योगिकी विद्यापीठ के अंतर्गत आने वालेे विभिन्न विभागो में बीटेक प्रथम वर्ष 2020-21 में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सूचना जारी की है, जिसमें वे सभी छात्र जिनका जेओएसएए २०२० के काउंसिलिंग द्वारा संस्थान में अंतिम प्रवेश के लिए कुछ प्रक्रिया के तहत जानकारी देनी जरूरी है।

इसमें रिपोर्टिंग सेंटर में सीट स्वीकृत करने के बाद त छात्र को अंतिम प्रवेश के लिए सीयू में जेओएसएए समय सारिणी के अनुसार 9 नवंबर से 13 नवंबर शाम 5 बजे तक निश्चित रूप से रिपोर्ट करना है। छात्रों दी गई समय सीमा का निश्चित पालन करना जरूरी है। जेओएसएए समय सारिणी में किसी प्रकार के संभावित परिवर्तन की जानकारी हेतु जेओएसएए वेबसाइट को नियमित रूप से देखें।

अंतिम प्रवेश हेतु छात्रों को संस्थान द्वारा दिया जाने वाले फार्म को भरना अनिवार्य है। फार्मा बीटेक एडमिशन लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। फीस जमा रसीद की प्रतिलिपी एवं 6 कलर फोटो को साथ लेकर आना छात्रों को जरूरी है। जिन अभ्यर्थियों ने जोसा में 15000 रुपये जमा किये हैं उन्हें संस्था की शेष राशि रिपोर्टिंग के समय जमा करनी होगी। सभी फीस ई-चालान, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। बी.टेक. प्रथम वर्ष की क्लास 01 दिसंबर से प्रारंभ होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो