script10 वीं बोर्ड परीक्षा में रायगढ़ के छात्रों ने बजाया प्रदेश में डंका, टॉप 10 में 1 से लेकर 10 तक छाए रायगढ़ के होनहार | CG Board Results: Top 10 list of 10th board exam | Patrika News

10 वीं बोर्ड परीक्षा में रायगढ़ के छात्रों ने बजाया प्रदेश में डंका, टॉप 10 में 1 से लेकर 10 तक छाए रायगढ़ के होनहार

locationबिलासपुरPublished: May 10, 2019 02:54:53 pm

Submitted by:

Murari Soni

दसवीं कक्षा के रिजल्ट में पहले पायदान से लेकर आखिरी तक छाया रायगढ़ जिला , टॉप 10 में 4 छात्र शामिल

CBSE Class 12 result 2019

CBSE Class 12 results 2019

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवी कक्षा के रिजल्ट में रायगढ़ जिले के छात्रों ने दबदबा बनाया है। प्रदेश की टाँप टेन सूची में पहले पायदान से लेकर आखिरी तक रायगढ़ के 4 छात्रों ने मैरिट में स्थान पाया है। जिसमें रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.3 प्रतिशत अंक लाकर पूरे प्रदेश में रायगढ़ का डंका बजा दिया है। वहीं रानी भगत 97.67 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में पांचवा, रायगढ़ के युगल किशोर नायक 97.50 ने सातवां और रायगढ़ के ही राजसिंह ने 97.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर 10 वां स्थान पाया है।
छत्तीसगढ़ की टॉप टेन सूची:
1. निशा पटेल रायगढ़ 99.3 प्रतिशत रायगढ़
2.योगेश साहू 98 प्रतिशत भाटापारा
3. तिलक झा 97.86 महासमुंद
4. हेमा साहू 97.83 कोरबा
5. रानी भगत 97.67 रायगढ़
6. युगल किशोर नायक 97.50 रायगढ़
7. नितेश कुमार यादव 97. 50 प्रतिशत जशपुर
8. श्रष्टि गौंड़ 97.43 जांजगरी
9. साक्षी मिश्रा 97.17 प्रतिशत दुर्ग
10. राजसिंह 97.17 रायगढ़
रायगढ़ की निशा ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक पाए:
रायगढ़ जिले की निशा पटैल ने दसवीं में 99.35 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान बनाया है। हजारों छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस वर्ष बिलासपुर के करीब करीब 50 हजार छात्रों ने दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दी है। 12 वीं कक्षा के छात्र कॉलेज में दाखिले के लिए परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे थे। सीबीएसई के रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही छात्र परिणामों के आने का इंतजार कर रह थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो