scriptये कांग्रेस विधायिका अपने ही सरकार के खिलाफ उतरी सड़कों पर, 500 लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम के नाम सौंपा ये पत्र | CG Congress MLA Rashmi Singh protest against own state government | Patrika News

ये कांग्रेस विधायिका अपने ही सरकार के खिलाफ उतरी सड़कों पर, 500 लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम के नाम सौंपा ये पत्र

locationबिलासपुरPublished: Aug 08, 2019 04:59:32 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

दूर दराज से कलेक्ट्रेट (bilaspur collectorate) पहुंचे सैकड़ों लोग, कांग्रेस विधायिका रश्मि सिंह (Takhatpur MLA) की अगुवाई में पहुंचे कलेक्ट्रेट और दर्ज कराया विरोध

CG Congress MLA Rashmi Singh protest against own state government

ये कांग्रेस विधायिका अपने ही सरकार के खिलाफ उतरी सड़कों पर, 500 लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम के नाम सौंपा ये पत्र

बिलासपुर। कांग्रेस विधायिका रश्मि सिंह अपने ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आयी हैं । (rashmi singh congress) नगर पंचायत सकरी को नगर निगम में शामिल करने की बात पर पांच सौ लोगों को लेकर आपत्ति दर्ज कराने वह गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंची । (takhatpur news) नगर पंचायत के ये 500 लोग बरसते हुए पानी में विरोध जताने पहुंचे । (rashmi singh chhattisgarh) अपर कलेक्टर बीएस उइके को विधायिका ने नागरिकों की तरफ से दो सौ से अधिक लिखित आपत्तियों का आवेदन सौंपा है । (rashmi singh mla)
CG Congress MLA Rashmi Singh protest against own state government
आपको बता दें की तखतपुर विधानसभा की विधायक डॉ रश्मि सिंह गुरुवार को बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंची (500 people protest) साथ में 500 से ज़ादा नगरवासी उनके साथ पहुंचे। (chhattisgarh congress) उन्होंने अपर कलेक्टर बीएस उइके को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पत्र सौंपा जिसमें सकरी नगर पंचायत को बिलासपुर नगर निगम (bilaspur nagar nigam) में शामिल नहीं करने की बात कही गई है। (chhattisgarh government)
सीम (Chief Minister Bhupesh Baghel) के नाम पत्र में है ये मांग —-

CG Congress MLA Rashmi Singh protest against own state government
PAGE 2

CG Congress MLA Rashmi Singh protest against own state government
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो