CG Election 2023: हर विधानसभा क्षेत्र में भितरघात का आलम, बागी से ज्यादा असंतुष्ट कर सकते हैं परेशान
बिलासपुरPublished: Nov 02, 2023 10:49:27 am
CG Election News: नाम वापसी के लिए सिर्फ गुरुवार का दिन बाकी है।


CG Election 2023: हर विधानसभा क्षेत्र में भितरघात का आलम, बागी से ज्यादा असंतुष्ट कर सकते हैं परेशान
बिलासपुर। CG Election News: नाम वापसी के लिए सिर्फ गुरुवार का दिन बाकी है। अब मान-मनौव्वल का दौर शुरू हो चुका है। कई विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी बागी होकर निर्दली प्रत्याशी के रूप में खड़े हो गए हैं। इनको मनाया जा रहा है और लॉलीपॉप के वादे भी किए जा रहे हैं, ये तो बागी की बात हुई परेशानी भितरघातियों से होने वाली है जो लगभग मैदान में सक्रिय हो चुके हैं, अपनी गोटी भी जमानी शुरू कर दी है।