scriptजब नगर सैनिकों से आरक्षक के समान काम लिया जाता है तो उनके वेतनमान में जमीन-आसामान का अंतर क्यों है | CG High Court summoned the reply by issuing notice to the State Gover | Patrika News

जब नगर सैनिकों से आरक्षक के समान काम लिया जाता है तो उनके वेतनमान में जमीन-आसामान का अंतर क्यों है

locationबिलासपुरPublished: Sep 18, 2019 11:12:52 am

Submitted by:

Murari Soni

CG High Court: समान काम समान वेतन को लेकर नगर सैनिकों की याचिका पर राज्य शासन, डीजी होमगार्ड समेत अन्य को नोटिस

जब नगर सैनिकों से आरक्षक के समान काम लिया जाता है तो उनके वेतनमान में जमीन-आसामान का अंतर क्यों है

जब नगर सैनिकों से आरक्षक के समान काम लिया जाता है तो उनके वेतनमान में जमीन-आसामान का अंतर क्यों है

बिलासपुर. समान काम समान वेतनमान व एरियर्स के लंबित भुगतान की मांग को लेकर को लेकर नगर सैनिकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, डीजी होमगार्ड व वित्त सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मामले की आगामी सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी। छत्तीसगढ़ नगर सैनिक परिवार कल्याण एसोसिएशन ने 14 महीने से लंबित एरियर्स के भुगतान व समान काम समान वेतनमान की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।
याचिका में कहा गया है कि देश के कई राज्यों में नगर सैनिकों को एरियर्स व समान काम समान वेतनमान की तर्ज पर सभी देयकों का भुगतान किया जाता है। लेकिन छग के नगर सैनिकों के एरियर्स का भुगतान पिछले 14 महीने से नहीं किया गया। शासन ने अप्रैल 2016 में आदेश जारी कर मानदेय को 10 हजार से 13 हजार 200 रुपए किया था। लेकिन आदेश जारी होने के बाद डीजी होमगार्ड ने एरियर्स भुगतान पर रोक लगा दी है।
नगर सैनिकों की मांग है कि जब नगर सैनिकों से आरक्षक के समान काम लिया जाता है तो उनके वेतनमान में जमीन-आसामान का अंतर क्यों है। मामले की प्रारंभिक सुनवाई के बाद शासन व डीजी होमगार्ड व वित्त सचिव को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह में जवाब तलब किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो