खून की प्यासी हुई सड़क, 7 महीने में 22 दुर्घटनाएं ,11 की गई जान, देखें ये आंकड़े
बिलासपुरPublished: Jul 09, 2023 03:11:51 pm
CG Road Accident : सड़क पर बेतरतीब खड़ी( Chhattisgarh hindi news ) गाड़ियां लोगों के लिए काल बन परिवार को परिवार उजाड़ रही हैं। स्थानीय थानों व हाइवे पेट्रोलिंग की ढील ढाल रवैये की वजह से जिले में 7 माह के अंदर 22 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।


खून की प्यासी हुई सड़क, 7 महीने में 22 दुर्घटनाएं ,11 की गई जान, देखें ये आंकड़े
CG Road Accident : बिलासपुर. सड़क पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियां लोगों के लिए काल बन परिवार को परिवार उजाड़ रही हैं। स्थानीय थानों व हाइवे पेट्रोलिंग की ढील ढाल रवैये की वजह से जिले में 7 माह के अंदर 22 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन दुर्घटनाओं 11 मौत व 27 व्यक्ति घायल हो चुके हैं। परिवहन विभाग की लगातार कार्रवाई के दावों के बाद भी दुर्घटनाओं में कमी न आने उन दावों की पोल खुल रही है।