scriptCG News: cyber crime Thieves stealing your data | हो जाइए सावधान! आपका डाटा उड़ा रहे चोर, प्याज की तरह परतों में उलझी पुलिस | Patrika News

हो जाइए सावधान! आपका डाटा उड़ा रहे चोर, प्याज की तरह परतों में उलझी पुलिस

locationबिलासपुरPublished: Dec 11, 2022 01:57:12 pm

Submitted by:

CG Desk

CG News: इसे सहेजें क्योंकि कुरियर ब्वॉय से लेकर कंपनी कोई भी बेच सकता हैआपका डाटा। फिलहाल पुलिस भी इसका उत्तर देने में सक्षम नहीं है।

.
file photo

साइबर क्राइम(Cyber Crime) पूरी तरह से आपके डाटा का खेल होता है। चाहे ठगी हो, ब्लैकमेलिंग हो ये बिना आपके डाटा के संभव नहीं है। कुछ मामलों में पुलिस ठगों को पकड़ तो लेती है पर उनके पास आपका डाटा कहां से आया आज तक पता नहीं चल सका है। कारण यह बताया जा रहा है कि आपके डाटा को कुरियर ब्वॉय से लेकर कंपनी कोई भी बेच सकता है दूसरी ओर यदि आपका डेटा हैकिंग (Data Hacking) के माध्यम से हासिल किया गया है तो इसे पकडऩा इसलिए मुश्किल है क्योंकि हैकर डॉट ऑनियन वेब का इस्तेमाल करता है ये प्याज की तरह कई परतों में उलझा हुआ है जहां तक पहुंचना फिलहाल पुलिस के लिए मुश्किल है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.