scriptCG News, Palash Chandel Accused Of Rape Petition filed in High Court | CG News: पलाश चंदेल ने FIR निरस्त करने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, दुष्कर्म का है आरोप, इस दिन होगी सुनवाई | Patrika News

CG News: पलाश चंदेल ने FIR निरस्त करने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, दुष्कर्म का है आरोप, इस दिन होगी सुनवाई

locationबिलासपुरPublished: Jan 31, 2023 04:57:56 pm

Submitted by:

CG Desk

CG News, Palash Chandel Accused Of Rape: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नारायण चन्देल के बेटे पलाश के खिलाफ एक आदिवासी महिला ने शारीरिक शोषण की शिकायत की थी। नारायण चंदेल के बेटे ने अपने खिलाफ हुए एफआईआर को निरस्त करने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। Narayan chandel| Palash Chandel Accused Of Rape case registered Women's Police Station| CGNews| Chhattisgarh News|

.

Palash Chandel Accused Of Rape: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल ने अपने खिलाफ हुए FIR को निरस्त करने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इस मामले में जस्टिस संजय के अग्रवाल की डीविजन बेंच दस फरवरी को सुनवाई करेगी। पलाश ने युवती पर झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत करने की बात कही है। बता दें कि पलाश चंदेल पर आदिवासी युवती से दुष्कर्म का आरोप है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.