CG police: 2 आरक्षकों के बीच जेल चौक पर हो गई मारपीट, वीडियो वायरल, एसपी ने एक को दी ये सजा
CG police: कोर्ट में गवाही के लिए एक युवक को ले गए थे दोनों, वहां एक आरक्षक बेंच पर सो गया तो दूसरे को गवाह को कोर्ट में पेश करना पड़ा, लौटने के दौरान आपस में भिड़ गए थे दोनों
बिलासपुर. CG police: जनता के रक्षक पुलिसवाले ही जब आपस में खुलेआम भिड़ जाएं तो फिर शहर की कानून व्यवस्था समझ से परे हो जाती है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को सामने आया, जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 2 आरक्षक जेल चौक पर आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखने के बाद एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक दोषी आरक्षक (CG police) को निलंबित कर दिया है।
शनिवार को पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विष्णु चंद्रा व सुनील सिंह आरोपी को गवाही के लिए जिला न्यायालय ले गए थे। इस बीच आरक्षक विष्णु चंद्रा बाहर बेंच पर सो गया। इसकी वजह से सुनील को गवाहों को अंदर ले जाकर कोर्ट में गवाही के लिए पेश करना पड़ा।
जब वह बाहर आया तो विष्णु व सुनील में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। ये दोनों सेंट्रल जेल चौक में जैसे ही आमने-सामने हुए, आपस में विवाद इतना बढ़ गया कि झूमाझटकी होने लगी।
जब दोनों आरक्षक आपस में लड़ रहे थे तो वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो जब एसपी रजनेश सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपी आरक्षक विष्णु चंद्रा को निलंबित कर दिया है।
Hindi News/ Bilaspur / CG police: 2 आरक्षकों के बीच जेल चौक पर हो गई मारपीट, वीडियो वायरल, एसपी ने एक को दी ये सजा