scriptफर्जी वकील बन जमानत के नाम पर 6 लाख ठगी, किस्तों में लेता था रकम, आरोपी गिरफ्तार | Cheated 6 lakh rupees in the name of bail by becoming a fake lawyer | Patrika News
बिलासपुर

फर्जी वकील बन जमानत के नाम पर 6 लाख ठगी, किस्तों में लेता था रकम, आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud News: बिलासपुर जिले में सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के आरोपियों को जमानत दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी कुलदीप पांडे को गिरफ्तार किया है।

बिलासपुरJan 23, 2025 / 01:49 pm

Shradha Jaiswal

धोखाधड़ी करने वाले दंपती को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ज्यादा लाभ दिलाने का दिया था झांसा
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के आरोपियों को जमानत दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी कुलदीप पांडे को गिरफ्तार किया है। उसलापुर निवासी कुलदीप ने खुद को एलएलबी डिग्रीधारी और हाईकोर्ट के मजिस्ट्रेट से परिचित बताकर पीड़ित परिवार को गुमराह किया था।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

CG Fraud News: किस्तों में लेता था रकम

जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 से 2023 के बीच कुलदीप ने परिवार से जमानत के लिए रकम अलग-अलग किस्तों में ली और फर्जी बेल पेपर दिखाकर उन्हें विश्वास दिलाया कि जेल में बंद उनके परिजन जल्द रिहा हो जाएंगे। जब महीनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो परिजनों ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी को दो महीने बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुलदीप पांडे के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है, और अन्य ठगी की घटनाओं की जांच भी कर रही है।

Hindi News / Bilaspur / फर्जी वकील बन जमानत के नाम पर 6 लाख ठगी, किस्तों में लेता था रकम, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो