
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के आरोपियों को जमानत दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी कुलदीप पांडे को गिरफ्तार किया है। उसलापुर निवासी कुलदीप ने खुद को एलएलबी डिग्रीधारी और हाईकोर्ट के मजिस्ट्रेट से परिचित बताकर पीड़ित परिवार को गुमराह किया था।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 से 2023 के बीच कुलदीप ने परिवार से जमानत के लिए रकम अलग-अलग किस्तों में ली और फर्जी बेल पेपर दिखाकर उन्हें विश्वास दिलाया कि जेल में बंद उनके परिजन जल्द रिहा हो जाएंगे। जब महीनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो परिजनों ने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी को दो महीने बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुलदीप पांडे के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है, और अन्य ठगी की घटनाओं की जांच भी कर रही है।
Published on:
23 Jan 2025 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
