scriptएडवोकेट जनरल से ठगी का प्रयास बिहार से पुलिस ने ठग गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा | Cheating from advocate general | Patrika News

एडवोकेट जनरल से ठगी का प्रयास बिहार से पुलिस ने ठग गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा

locationबिलासपुरPublished: Jan 13, 2020 05:48:43 pm

Submitted by:

KAMLESH RAJAK

कुछ दिनों पूर्व एडवोकेट जनरल से गिरोह ने किया था मोबाइल पर कॉल कर इनाम जीतने का झांसा देकर ठगी का प्रयास

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के एडवोकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा को मोबाइल पर कॉल कर कुछ दिनों पूर्व स्नैपडील पर खरीदारी करने पर इनाम जीतने का झांसा देकर ठगी का प्रयास किया गया था मामले में पुलिस ने ठग के खिलाफ अपराध दर्ज किया था मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने साइबर सेल से लोकेशन मिलने पर बिहार के नालंदा जिला के अलग-अलग गांव में दबिश दी एडवोकेट जनरल से ठगी का प्रयास करने वाले नालंदा जिले के ग्राम अमामा निवासी रितिक कुमार पिता पप्पू प्रसाद उम्र 19 साल को पकड़ा पूछताछ में उसने अपने साथी बिहारशरीफ बैगना बाद निवासी राहुल कुमार पिता अनिल कुमार उम्र 19 साल अभिषेक कुमार महतो पिता अजय कुमार 18 साल और सूरज कुमार महतो पिता धनेश्वर प्रसाद महतो उम्र 18 साल के साथ मिलकर एडवोकेट जनरल को मोबाइल पर कॉल कर ठगी का प्रयास करना स्वीकार किया आरोपियों से 6 एंड्राइड मोबाइल 6 कीपैड मोबाइल जिओ वाईफाई 3 पावर बैंक लैपटॉप अलग-अलग बैंकों के 27 एटीएम कार्ड 10 पैन कार्ड 23 अलग-अलग बैंकों के पास बुक आधार कार्ड व पांच अलग-अलग बैंकों के चेक समेत अन्य दस्तावेज जप्त किए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो