बिलासपुर

संदिघ्द तरीके से हुई इस व्यक्ति की मौत, कोई नहीं बता पाया आखिर कैसे आया मालगाड़ी की चपेट में

कोलकाता पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है युवक (Chhattisgarh Accident News)

बिलासपुरOct 19, 2019 / 03:10 pm

Saurabh Tiwari

संदिघ्द तरीके से हुई इस व्यक्ति की मौत, कोई नहीं बता पाया आखिर कैसे आया मालगाड़ी की चपेट में

बिलासपुर. गतौरा जयरामनगर के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत गई। युवक के पास से मिले मोबाइल से उसके परिजनों को कोलकता पश्चिम बंगाल में सूचना देने की बात पुलिस कह रही है। जीआरपी के अनुसार रात करीब 1.20 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से जीआरपी को मिली। सूचना के बाद सुबह टीम ने शव का पंचनाम किया तो मृतक की जेब से जीआरपी को मोबाइल फोन मिला। युवक के मौत की सूचना फोनकर्ता को दे दी है। जीआरपी प्रभारी भोलानाथ मिश्रा ने बताया कि परिजन शनिवार की सुबह बिलासपुर पहुंच रहे हैं। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। (Chhattisgarh Accident News)

Hindi News / Bilaspur / संदिघ्द तरीके से हुई इस व्यक्ति की मौत, कोई नहीं बता पाया आखिर कैसे आया मालगाड़ी की चपेट में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.