script

सहायक प्राध्यापक परीक्षा को चुनौती, हाईकोर्ट ने मांगा मॉडल आंसर का रिकॉर्ड

locationबिलासपुरPublished: Sep 28, 2021 09:44:25 pm

Submitted by:

CG Desk

इस लिखित परीक्षा के कुछ समय बाद आयोग ने मॉडल आंसर जारी किए। इसमें कई प्रश्नों के उत्तर सही नहीं थे जिसे लेकर इन तीनों अभ्यर्थियों ने आपत्ति आयोग के समक्ष प्रस्तुत की।

हाईकोर्ट बिलासपुर

कानूनी अनुमति न हो तो फोन टेपिंग जीवन व स्वतंत्रता के हक का उल्लंघन

बिलासपुर . सहायक प्राध्यापक परीक्षा मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मॉडल आंसर से सम्बन्धित रिकार्ड राज्य लोक सेवा आयोग से तलब किया है। शिवेंद्र बहादुर सिंह, सांत्वना ठाकुर व ईष्ट देव देवांगन ने पीएससी द्वारा 2019 में आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में हिस्सा लिया।

इस लिखित परीक्षा के कुछ समय बाद आयोग ने मॉडल आंसर जारी किए। इसमें कई प्रश्नों के उत्तर सही नहीं थे जिसे लेकर इन तीनों अभ्यर्थियों ने आपत्ति आयोग के समक्ष प्रस्तुत की।

इस पर सम्बन्धित अधिकारियों ने इसे गलत बताते हुए अमान्य कर दिया था। पीएससी ने मंगलवार को अपना जवाब प्रस्तुत किया। इस दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि मॉडल आंसर से सम्बन्धित रिकार्ड नहीं दिए गए। कोर्ट ने आयोग को 21 अक्टूबर को अगली सुनवाई के दौरान विस्तृत रिकार्ड प्रस्तुत करने का निर्देश दिए।

ट्रेंडिंग वीडियो