बिलासपुर

मतगणना स्थल पर लगी भीड़, कौनसे वार्ड की मतगणना कौनसे कक्ष में हो रही पढ़ें

chhattisgarh civic polls: चूंकि इस बार बार मतदान इवीएम से नहीं हुआ लिहाजा मत पत्र गिनने और उन्हें व्यवस्थित करने में समय भी लग रहा है।

बिलासपुरDec 24, 2019 / 10:23 am

Murari Soni

मतगणना स्थल पर लगी भीड़, कौनसे वार्ड की मतगणना कौन से कक्ष में हो रही पढ़ें

बिलासपुर. बिलासपुर नगर निगम चुनाव के 70 वार्डों की मतगणना शुरु हो चुकी है। शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के आईटी भवन में मतों की गिनती के चलते कॉलेज परिसर में भीड़ लगी हुई है। चूंकि इस बार बार मतदान इवीएम से नहीं हुआ लिहाजा मत पत्र गिनने और उन्हें व्यवस्थित करने में समय भी लग रहा है।
पहले मतपेटियों से सभी मतों को मिलाया जा रहा है। 50-50 मतों का बंंडल बनाया गया है। प्रत्येक प्रत्याशी वार 50-50 मतों का बंडल बनाया गया।
कक्ष क्रमांक -1 में 10 वार्ड – आईटी भवन के कक्ष क्रमांक -1 में एक से दस वार्डों के मतों की गिनती होगी।
कक्ष क्रमांक -2 में वार्ड क्रमांक 11 से 20 वार्डों के मतों की गिनती की जाएगी।
कक्ष क्रमांक -3 में वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक के वार्डों के मतों की गिनती होगी ।
कक्ष क्रमांक -4 में वार्ड क्रमांक 31 से 40 नंबर तक के वार्डों की मतगणना की जाएगी।
कक्ष क्रमांक – 5 में वार्ड क्रमांक 41 से 50 वार्डों के मतों की गिनती होगी।
कक्ष क्रमांक – 6 में वार्ड क्रमांक 51 से 60 तक वार्डों के मतों की गिनती की जाएगी ।
कक्ष क्रमांक – 7 में वार्ड क्रमांक 61 से 70 वार्डों की मतगणना होगी।

इनके परिणाम पहले आएंगे
नगर निगम के पांच वार्डों के परिणाम सबसे पहले आएंगे । इनमें वार्ड क्रमांक 1,20, 33 ,48 एवं वार्ड नंबर 53 शामिल है। इन पांच वार्डों में चार चक्र में मतगणना पूरी हो जाएगी।
इन वार्डों के परिणाम देरी से आएंगे

नगर निगम के चार वार्डों के परिणाम सबसे आखिरी में आएंगे । इनमें वार्ड क्रमांक 2, 32, 42 एवं वार्ड क्रमांक 43 में मतों की गिनती दस चक्र में पूरी की जाएगी। इसलिए इन वार्डों के चुनाव नतीजे सबसे अंतिम में आएंगे।

61 वार्डों में 5 से 9 चक्र की मतगणना
नगर निगम के 61 वार्डों में 5 से लेकर 9 चक्र की मतगणना होगी। नौ चक्र की गणना वाला वार्ड क्रमांक 59 व 69 है।

Home / Bilaspur / मतगणना स्थल पर लगी भीड़, कौनसे वार्ड की मतगणना कौनसे कक्ष में हो रही पढ़ें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.