scriptबन गई कांग्रेस की नगर सरकार, राम मेयर और शेख बने सभापति | chhattisgarh civic polls: Municipal government of Congress has become | Patrika News

बन गई कांग्रेस की नगर सरकार, राम मेयर और शेख बने सभापति

locationबिलासपुरPublished: Jan 04, 2020 04:41:52 pm

Submitted by:

Murari Soni

chhattisgarh civic polls: गहमागहमी के बीच आडिटोरियम में शनिवार को बिलासपुर नगर निगम के मेयर और सभापति पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया की गई

बन गई कांग्रेस की नगर सरकार, राम मेयर और शेख बने सभापति

बन गई कांग्रेस की नगर सरकार, राम मेयर और शेख बने सभापति

बिलासपर. गहमागहमी के बीच आडिटोरियम में शनिवार को बिलासपुर नगर निगम के मेयर और सभापति पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया की गई
Bjp के द्वारा मैदान छोड़ने से कांग्रेस के रामशरण यादव जहां निर्विरोध मेयर बन गए वही शेख नजीरुद्दीन भी निर्विरोध सभापति बन गए
शपथ के बाद bjp के पार्षद तय रणनीति के तहत मेयर और सभापति पड़ के लिए प्रत्याशी उतारने या न उतारने के लिए विचार विमर्श करने bjp कार्यालय गए पर वापस नही आये
बताया जाता है कि 3 दौर की बैठक के बाद फजीहत से बचने bjp ने प्रत्याशी ही नही उतारने निर्णय लिया
वही कांग्रेस की बैठक गहमा गहमी के बीच चन्द्रिका हॉटल के वेंकट हाल में हुई
मंत्री रविन्द्र चौबे और pcc महामंत्री गिरीश देवांगन की मौजूदगी में होटल के बंद हाल में हुई बैठक के बाद आखिरकार शेख नजीरुद्दीन और रामशरण के बीच चल रही दावेदारी के बाद रामशरण का नाम फाइनल किया गया
इससे नाराज शेख समर्थको ने आडिटोरियम में जमकर नारेबाजी की की हारा हुआ मेयर नही चाहिये समझाइस के बाद समर्थक शांत हुए दूसरी तरफ रामशरण के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई
इसके बाद फिर कांग्रेस नेता और पार्षद सभापति पड़ के लिए नाम तय करने चन्द्रिका हॉटल पहुचे बैठक में सभापति पड़ के लिए शेख़ का नाम तय होने पर आडिटोरियम पहुचकर नामंकन दाखिल कराया गया
4 बज के 15 मिनट पर कलेक्टर ने नाम वापसी निरंक बताते हुए सभापति पद पर लिए शेख नजीरुद्दीन के सम्यक रूपेण निर्वाचित होने की घोषणा कर दी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो