बिलासपुर

नगर निगम समेत 9 निकायों में आज से नामांकन

Chhattisgarh Civic Polls: नगर निगम के 70 वार्डों समेत जिले के दो नगर पालिका और ६ नगर पंचायतों में पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

बिलासपुरNov 29, 2019 / 08:54 pm

GANESH VISHWAKARMA

rajasthan politics

बिलासपुर . नगर निगम के 70 वार्डों समेत जिले के दो नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। शनिवार को कलेक्टोरेट परिसर में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों का विक्रय और जमा किया जाएगा। नगर निगम के वार्डों के नामांकन पत्र जमा करने के लिए 7 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष कलेक्टोरेट परिसर में बनाए गए है। कलेक्टोरेट परिसर में बेरीकेट्स लगाए गए ताकि नामांकन पत्र जमा करने आने वाले प्रत्याशियों की भीड़ को रोका जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. संजय अलंग शनिवार को सुबह 10.30 बजे कलेक्टोरेट परिसर में अधिसूचना जारी करेंगे । इस अधिसूचना में नगर निगम के वार्डों के आरक्षण ,मतदान केंद्रों की सूचना भी जारी की जाएगी। इसी के साथ ही जिले के नगरीय निकायो में उम्मीदवारों से नामांकन पत्र विक्रय व जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा।
सुबह १०.३० से दोपहर ३ बजे तक

नगर निगम के वार्डों के लिए नामांकन पत्र सुबह १०.३० बजे से दोपहर ३ बजे तक जमा होगा। इसी अवधि में नामांकन पत्रों का विक्रय भी किया जाएगा। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख ६ दिसंबर है।
ऑनलाइन भी जमा होंगेे नामांंकन

प्रत्याशी ओनो एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे । ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार को इसका प्रिंट निकालकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित वार्ड के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास दस्तावेज जमा करना होगा।
—————————————————————————————-

नगरीय निकाय

नगर निगम बिलासपुर – रिटर्निंग ऑफिसर – सहायक रिटर्निंग ऑफिसर – वार्ड क्रमांक जहां नामांकन जमा होंगे

डॉ. संजय अलंग – दिव्या अग्रवाल,डिगेश पटेल ————–

रितेश अग्रवाल – १ से १० वार्ड -कक्ष क्रमांक-25
पंकज डाहिरे – ११ से २० वार्ड -कक्ष क्रमांक-50

प्रभाकर पांडेय – २१ से ३० वार्ड -कक्ष क्रमांक-38

देवेंद्र पटेल – ३१ से ४० वार्ड- मंथन कक्ष के उपर स्थित हॉल में
संदीप ठाकुर – ४१ से ५० वार्ड – कक्ष क्रमांक-45

अंशिका ऋषि पांडेय – ५१ से ६० वार्ड-कक्ष क्रमांक-35

अजीत पुजारी – ६१ से ७० वार्ड-कक्ष क्रमांक-26

———————————————————————-

नगर पालिका तखतपुर – देवेश ध्रुव – आशीष तिवारी – १५ वार्ड
नगर पालिका रतनपुर – आनंदरूप तिवारी – मधुलिका सिंह – १५ वार्ड

नगर पंचायत मल्हा – मनोज कुमार खांडे – पूर्णेंदु तिवारी – १५ वार्ड

नगर पंचायत बिल्हा – अखिलेश साहू – एलेक्सिअस एक्का – १५ वार्ड
नगर पंचायत बोदरी – सत्यपाल प्रताप राय – राकेश शर्मा – १५ वार्ड

नगर पंचायत कोटा – प्रमोद गुप्ता – सागर राज – १५ वार्ड

नगर पंचायत गौरेला- मयंक चतुर्वेदी – ईश्वर प्रसाद सोनी – १५ वार्ड
नगर पंचायत पेंड्रा – घनश्याम सिंह तंवर – विष्णु प्रसाद यादव – १५ वार्ड

—————————————————————————————-

सभी तैयारी पूरी

जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। शनिवार से जिले के नगरीय निकायों में नामांकन पत्र जमा होंगे।
अमित गुप्ता उप जिला निर्वाचन अधिकारी ,बिलासपुर

Home / Bilaspur / नगर निगम समेत 9 निकायों में आज से नामांकन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.