scriptनामांकन के चौथे दिन 84 महिलाओं समेत 104 लोगों ने नामजदगी का पर्चा खरीदा | Chhattisgarh civic polls: On the fourth day of enrollment, | Patrika News

नामांकन के चौथे दिन 84 महिलाओं समेत 104 लोगों ने नामजदगी का पर्चा खरीदा

locationबिलासपुरPublished: Dec 05, 2019 01:07:50 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

Chhattisgarh civic polls: बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए बुधवार को 48 महिलाओं समेत 104 लोगों ने विभिन्न वार्डों से चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र क्रय किया ।

demo pic

demo pic

बिलासपुर . बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए बुधवार को 48 महिलाओं समेत 104 लोगों ने विभिन्न वार्डों से चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र क्रय किया । चार दिनों में पार्षद का चुनाव लडऩे के लिए 321 लोगों ने नामांकन पत्र खरीद चुके है।
नगर निगम चुनाव के नामांकन की तारीख नजदीक आने के साथ ही वार्डों से पार्षद प्रत्याशी के लिए नामांकन लेने वाले दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रहीं है। 30 नवंबर से नामांकन पत्र का विक्रय कलेक्टोरेट परिसर में किया जा रहा है। पहले दिन नामांकन पत्र लेने वालों की संख्या 52 थी। दूसरे दिन नामांकन खरीदने की तादाद 81 पहुंच गई। तीसरे दिन 84 लोगों ने नामांकन पत्र लिया । चौथे दिन नामांकन पत्र लेने वालों की संख्या बढ़कर 104 पहुंच गई। चार दिनोंं में 321 लोगों ने विभिन्न वार्डों से नामांकन पत्र खरीदे गए । इसमें 194 पुरुष और 127 महिलाएं शामिल है।

7.94 लाख जमा
नगर निगम चुनाव में पार्षद प्रत्याशी के लिए चार दिनों में 321 लोगों ने 7 लाख 94 हजार रुपए का नामांकन पत्र खरीद चुके है। नामांकन पत्र खरीदने के लिए 6 दिसंबर अंतिम तारीख है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो