scriptनामांकन के तीसरे दिन तीन महिलाओं ने फार्म जमा किए, अब तक केवल चार ने नामांकन दाखिल किए | Chhattisgarh Civic Polls: Three women submitted forms on the third day | Patrika News
बिलासपुर

नामांकन के तीसरे दिन तीन महिलाओं ने फार्म जमा किए, अब तक केवल चार ने नामांकन दाखिल किए

Chhattisgarh Civic Polls: मंगलवार को 33 महिलाओं समेत 84 लोगों ने विभिन्न वार्डों से चुनाव के लिए नामांकन पत्र क्रय किया।

बिलासपुरDec 04, 2019 / 11:55 am

GANESH VISHWAKARMA

bikaner Mayor Election 2019

महापौर चुनाव- मतदान संपन्न, थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

बिलासपुर . नगर निगम के पार्षद चुनाव के तीसरे दिन तीन महिलाओं ने तीन वार्डों से नामांकन पत्र दाखिल किया । अब चार वार्डों से

चार नामांकन फार्म जमा हुए । मंगलवार को 33 महिलाओं समेत 84 लोगों ने विभिन्न वार्डों से चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र क्रय किया । बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र कलेक्टोरेट में विक्रय किया जा रहा है। नामांकन विक्रय के तीसरे दिन अनेक वार्डों से 33 महिलाओं ने नामांकन पत्र क्रय किया । इनमें सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाएं शामिल है। इसी के साथ ही 51 पुरुषों ने नामाकन पत्र लिया।
तीन महिलाओं ने नामांकन फार्म जमा किए

नगर निगम के वार्ड क्रमांक 21 गुरूघासीदास नगर से मधुबाला टंडन ने नामांकन पत्र दाखिल किया । वार्ड क्रमांक 37 इंदिरा नगर से मधु यादव एवं वार्ड क्रमांक 47 पं. रामगोपाल तिवारी नगर से पुष्पा यादव ने नामांकन पत्र जमा किया । सोमवार को वार्ड क्रमांक 9 यातायात नगर से मनहरण लाल कौशिक ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। मंगलवार तक निगम के चार वार्डों से नामांकन पत्र भरा गया है।
सभी वार्डों में बिके नामांकन पत्र

नगर निगम चुनाव के तीसरे दिन मंगलवार को सभी 70 वार्डों में कोई न कोई व्यक्ति नामांकन पत्र क्रय किया है। कई वार्डों के भावी प्रत्याशी तय समय दोपहर 3 बजे के बाद भी नामांकन पत्र लेने पहुंचे थे।
दो प्रत्याशी विलंब से पहुंचे

नामांकन दाखिल करने के लिए मंगलवार को दो वार्ड के प्रत्याशी नामांकन जमा करने की तय समय दोपहर 3 बजे के बाद पहुंचे । इसलिए इन दोनों उम्मीदवारों का नामांकन पत्र जमा नहीं हो सका।

Home / Bilaspur / नामांकन के तीसरे दिन तीन महिलाओं ने फार्म जमा किए, अब तक केवल चार ने नामांकन दाखिल किए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो