बिलासपुर

कांग्रेस के विजय केशरवानी सबसे अधिक मतों से जीते

chhattisgarh civic polls: भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में पार्षद प्रत्याशी के रुप में सबसे ज्यादा वोट मिले

बिलासपुरDec 24, 2019 / 10:04 pm

Murari Soni

कांग्रेस के विजय केशरवानी सबसे अधिक मतों से जीते

बिलासपुर. कांग्रेस द्वारा बिलासपुर नगर निगम पर फतह लगभग तय हो चुकी है। वहीं इस चुनाव में वार्ड क्रमांक 52 से पार्षद प्रत्याशी के रुप में विजय केशरवानी ने सबसे अधिक 2545 मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड से लड़कर भाजपा के रोशन भाई को रिकॉर्ड मतों से मात दी।
बिलासपुर शहर के 70 वार्डों में से 66 के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिसमें से 33 पर कांग्रेस प्रत्याशी, 29 पर बीजेपी और 4 वार्डों में निर्दलीय ने बाजी मारी। लेकिन इन 66 वार्डों में सबसे बड़ी जीत रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 52 से विजय केशरवानी ने हासिल की है।
विजय केशरवानी उक्त वार्ड में बाहरी प्रत्याशी होने के बाद भी उन्होंने जन समर्थन हासिल किया और वे वार्ड वासियों को ये विश्वास दिलाने में सफल रहे कि वह जीतते हैं तो वार्ड में विकास की गंगा बहा देंगे। प्रचार के दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि यदि वे इस वार्ड से चुनाव जीतते हैं तो वह महापौर की दावेदारी करेंगे और महापौर बनकर वार्ड के साथ-साथ बिलासपुर शहर का चहुंओर विकास करेंगे।

Home / Bilaspur / कांग्रेस के विजय केशरवानी सबसे अधिक मतों से जीते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.