बिलासपुर

VIDEO : ताश के पत्तों की तरह बिखर गए हैं प्रधानमंत्री : नवजोत सिंह सिद्धू

उनके द्वारा किया गया कोई भी वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

बिलासपुरNov 16, 2018 / 05:28 pm

Amil Shrivas

VIDEO : ताश की पत्तों की तरह बिखर गए हैं प्रधानमंत्री : नवजोत सिंह सिद्धू

बिलासपुर. कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ताश के पत्तों की तरह बिखर गए हैं। उनके द्वारा किए गए सारे वादे बेबुनियाद व आधारहिन है। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार आने पर सभी के खातों में 15-15 लाख रुपए आएंगे। उनके द्वारा किया गया कोई भी वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है।

सिद्धू ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 1992 में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय डिजल की कीमत 6 रुपए प्रति लीटर थी। लेकिन आज 15 गुना अधिक कीमत पर बिक रही है। वहीं किसानों को मुआवजा में 5 गुना दिया जाता है। आखिर किसानों का मुआवजा 15 गुना क्यों नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से लोगों के हित में कार्य किया है। चुनाव के समय मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार आने के बाद प्रत्येक लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे। गंगा की सफाई की जाएगी, सडक़ को उच्च स्तरीय बनाया जाएगा। किसानों को उनके धान की उचित कीमत मिलेगी। लेकिन आज तक उनका एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए क्रिकेटर ने कहा कि मोदी सरकार का काम सिर्फ जुमलेबाजी करना है। उनका हर एक वादा आधारहिन है। वे जनता को सिर्फ ***** बनाने का काम करते हैं।

Home / Bilaspur / VIDEO : ताश के पत्तों की तरह बिखर गए हैं प्रधानमंत्री : नवजोत सिंह सिद्धू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.