CG Election 2023: तखतपुर में आमने-सामने भिड़ सकते हैं जकांछ के बागी
बिलासपुरPublished: Oct 18, 2023 05:38:54 pm
CG Election 2023: जनता कांग्रेस के बागी विधायक को भाजपा ने तखतपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है।


CG Election 2023: तखतपुर में आमने-सामने भिड़ सकते हैं जकांछ के बागी
बिलासपुर। Chhattisgarh Election 2023: जनता कांग्रेस के बागी विधायक को भाजपा ने तखतपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। इधर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व जकांछ के प्रत्याशी भी कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे हैं। अब यदि खुदा न खास्ता इन्हें टिकट मिला तो टक्कर जोरदार हो सकती है। हालांकि आप, जकांछ और कांग्रेस ने तखतपुर विधानसभा के लिए अब तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।