scriptअस्थाई बस स्टाप बनाने पर नागरिकों ने जताया विरोध | Citizens protest against making temporary bus stop | Patrika News

अस्थाई बस स्टाप बनाने पर नागरिकों ने जताया विरोध

locationबिलासपुरPublished: Mar 15, 2020 04:44:51 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नागरिकों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया

बिलासपुर. महाराणा प्रताप चौक के पास ओवरब्रिज को बड़े वाहनों के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, जिसके बाद प्रशासन और यातायात पुलिस ने नई रूट तय की है। वही बसों के लिए कई अस्थाई अड्डे बनाए गए हैं। इन्हीं में से एक तोरवा धान मंडी के पास बड़ी संख्या में बस खड़े होने से परेशान क्षेत्र के नागरिकों ने इस पर आपत्ति जताते हुए विवाद आरंभ कर दिया । उन्होंने कहा कि उनके घर के आसपास इतनी बड़ी संख्या में बसों के खड़े होने से उन्हें आने-जाने में दिक्कत हो रही है। साथ ही बड़ी संख्या में यात्रियों के क्षेत्र में पहुंचने से यहां गंदगी होने की भी आशंका है। कई और मुद्दों पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए क्षेत्र के नागरिकों ने बस चालक और बस के मालिकों से विवाद शुरु कर दिया, जिसकी सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नागरिकों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। लेकिन फिर भी नागरिक अपनी बातों पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सुझाव दिया कि वे इस मुद्दे पर अपनी शिकायत से कलेक्टर को अवगत कराएं, क्योंकि यह सब कुछ प्रशासनिक आदेश के बाद ही किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार जब तक महाराणा प्रताप चौक ओवर ब्रिज से सामान्य यातायात आरम्भ नहीं हो जाता तब तक यहां अस्थाई रूप से बसों को ठहराया जाएगा। वैसे क्षेत्र के नागरिकों की एक और शिकायत भी है। गुरुनानक चौक से पावर हाउस रोड पर सड़क में डिवाइडर बनाया दिए जाने से सड़क बहुत संकरी हो गई है ।वहीं डिवाइडर के प्रवेश मार्ग पर ही अक्सर बस और अन्य वाहन खड़े होकर यात्रियों को चढ़ाते हैं। जिससे यहां हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है ,जबकि बसों को थोड़ा आगे ले जाकर भी खड़ा किया जा सकता है ।इस मुद्दे पर भी यहां के नागरिकों ने पुलिस विभाग का ध्यान आकर्षित कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो