सीएम बोले- भाजपा राजनीति करती है जबकि राम हमारी सरकार की प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ में जहां-जहां भगवान राम के कदम पड़े हैं उन जगहों को विकसित करने का काम हमारी सरकार कर रही हैं। राम वनगमन परिपथ के प्रथम चरण में 9 जगहों को चिह्नांकित किया गया है। इन 9 स्थानों में शिवरीनारायण का नाम भी शामिल हैं।

शिवरीनारायण. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को शिवरीनारायण के तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय रामनामी मेले में शिरकत की। इस अवसर उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्र्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, पर्यटन मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने मानस महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कहा कि भाजपा हमेशा भगवान राम के नाम पर राजनीति करती आई है, भाजपा ने सिर्फ राम के नाम पर राजनीति के सिवा देश व प्रदेश को कुछ नहीं दिया। लेकिन हमारी सरकार की प्राथमिकता में प्रभु राम हैं। छत्तीसगढ़ के हर कोने-कोने में भगवान राम बसे हुए हैं। भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। इसलिए यहां आज भी भगवान राम के स्वरूप में भांजों का चरण वंदन किया जाता है।
छत्तीसगढ़ में जहां-जहां भगवान राम के कदम पड़े हैं उन जगहों को विकसित करने का काम हमारी सरकार कर रही हैं। राम वनगमन परिपथ के प्रथम चरण में 9 जगहों को चिह्नांकित किया गया है। इन 9 स्थानों में शिवरीनारायण का नाम भी शामिल हैं।
30 बिस्तर के अस्पताल की घोषणा
कार्यक्रम मंच से स्वास्थ्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने शिवरीनारायण को 30 बिस्तर हॉस्पिटल की सौगात दी। नगर को 30 बिस्तर हॉस्पिटल की सौगात देने के लिए राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज