कलेक्टर इलेवन ने यंग वोटर्स इलेवन को 20 रन से हराया
डिप्टी कलेक्टर ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 36 रन बनाएं, मैन ऑफ द मैच रहे

बिलासपुर. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित सद्भ्भावना क्रिकेट मैच के पहले दिन कलेक्टर इलेवन ने यंग वोटर्स इलेवन को 20 रन से पराजित किया। मैच से पहले छात्र- छात्राओं ने शत-प्रतिशत बिलासपुर की मानव श्रंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मैच के दौरान सभी दर्शकों को इवीएम और वीवीपेट का प्रदर्शन कर जानकारी दी गई। मैच में कलेक्टर इलेवन की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 89 रन बनाए । वहीं यंग वोटर्स इलेवन ने 14.4 ओवर में 69 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए । कलेक्टर इलेवन की तरफ से कलेक्टर और टीम के कप्तान पी दयानंद एवं एसपी आरिफ शेख ने ओपनिंग बल्लेबाजी की।
संभागायुक्त टीसी महावर और जिला पंचायत सीईओ ने भी बल्लेबाजी की। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी के नाम रहा। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 38 रन बनाए जिनमें तीन छक्के शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 12 अक्टूबर से रघुराज स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में बारह टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन सुबह 9 बजे से कलेक्टर इलेवन और यंग वोटर्स ऑफ सीएमडी कॉलेज के बीच मैच खेला गया। कलेक्टर इलेवन में जिला स्तर के अधिकारियों और यंगस्टर्स इलेवन में पहली बार मतदाता बने युवा ने हिस्सा लिया। इनमें प्रमुख रूप से शासकीय महाविद्यालय मस्तूरी, शासकीय महाविद्यालय कोटमी, शासकीय वीएस पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा, शासकीय ई. राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय ,डीपी विप्र महाविद्यालय, चौकसे महाविद्यालय, सीएमडी महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय बिल्हा, एसएनजी महाविद्यालय मुंगेली की टीम हिस्सा ले रही हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज