scriptवेलेंटाइन डे पर बिलासपुर में दिखे कई रंग, लड़कियों की टोलियोंं ने पार्क में जाकर की मस्ती तो किसी ने घर पर की माता-पिता की पूजा | Colorful Valentine's Day in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

वेलेंटाइन डे पर बिलासपुर में दिखे कई रंग, लड़कियों की टोलियोंं ने पार्क में जाकर की मस्ती तो किसी ने घर पर की माता-पिता की पूजा

सोशल साइट्स पर छाए रहे वेलेंटाइन डे के मैसेज। तोहफा देकर तो किसी ने गुलाब के फूलों को देखकर खास होने का अहसास कराया।

बिलासपुरFeb 14, 2019 / 09:48 pm

Amil Shrivas

Colorful Valentine's Day in Bilaspur Chhattisgarh

वेलेंटाइन डे पर बिलासपुर में दिखे कई रंग, लड़कियों की टोलियोंं ने पार्क में जाकर की मस्ती तो किसी घर पर की माता-पिता की पूजा

बिलासपुर. वेलेंटाइन डे गुरुवार को मनाया गया। प्रेम का पर्व इस दिन को माना जाता है। इसे लोगों ने दोस्तों के साथ, अपने फैमिली के साथ उनको अपने दिल की बात बताते हुए सेलीब्रेट किया। इसमें कपल ही नहीं बल्कि अपने जीवन में हर रिश्ते को महत्वपूर्ण मानते हुए लोगों ने अपने प्रेम व स्नेह को व्यक्त किया। कोई तोहफा देकर तो किसी ने गुलाब के फूलों को देखकर खास होने का अहसास कराया। शहर के बाग-बगीचे गुलजार रहे। कॉलेज में पढऩे वाली लड़कियों ने अपने सहेलियों के साथ इस दिन को सेलीब्रेट किया। इसी तरह से कपल, फैमिली व दोस्तों के साथ इस दिन को यादगार बनाने का प्रयास किया। कंपनी गार्डन में दोस्तों के साथ इस दिन को उत्साह से सेलीब्रेट किया। वहीं होटल व रेस्तरां में भी वेलेंटाइन डे के लिए लंच व डिनर के लिए लोग पहुंचे। चॉकलेट, गिफ्ट व गुलाब का फूल देकर इस दिन को सेलीब्रेट किया।

कंपनी गार्डन में लड़कियों ने किया एजॉय
कंपनी गार्डन में लड़कियों ने अपने सहेलियों के साथ कार्यक्रम किया। एक-दूसरे को उपहार देखकर उनसे अपने दिल की बात कही। साथ ही केक काटकर गुलाब फूल देकर प्यार जताया। इसमें महिमा जॉय, आयशा खान, खुशबु चौधरी, अनिशा भारद्वाज, आकांक्षा शुक्ला उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि दो साल से इस पार्क में आकर सहेलियों के साथ एजॉय करते है।

पिकनिक का आनंद
वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया। खूंटाघाट, बिलासा ताल, कंपनी गार्डन सहित कई जगहों पर लोग फैमिली व दोस्तों के साथ पहुंचे।

सोशल मीडिया पर छाया रहा वेलेंटाइन डे
सोशल मीडिया को लोग आजकल बहुत ज्यादा महत्व देते हैं। एेसे में वाट्सएप अप में स्टेटस डाल् ाकर खास होने का अहसास कराते रहे। इसके साथ ही फेस बुक व अन्य सोशल साइट्स में भी लोग अपने वेलेंटाइन को विश कर स्पेशल होने का अहसास मैसेज डालकर कराते रहे।
Colorful Valentine's Day in <a  href=
Bilaspur Chhattisgarh” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/14/16_4135580-m.jpg”>

Colorful Valentine's Day in Bilaspur Chhattisgarh

Home / Bilaspur / वेलेंटाइन डे पर बिलासपुर में दिखे कई रंग, लड़कियों की टोलियोंं ने पार्क में जाकर की मस्ती तो किसी ने घर पर की माता-पिता की पूजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो