scriptरेड, आरेंज, ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग रखें | Coming from red, orange, green zone Keep migrant workers separate | Patrika News

रेड, आरेंज, ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग रखें

locationबिलासपुरPublished: May 24, 2020 09:01:46 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

दूसरे राज्यों से आने वाले रेड, आरेंज ,ग्रीन जोन के प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग स्थानों पर रखा जाए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल ने मस्तूरी विकासखंड के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर्स के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया है ।

रेड, आरेंज, ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग रखें

रेड, आरेंज, ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग रखें

बिलासपुर. दूसरे राज्यों से आने वाले रेड, आरेंज ,ग्रीन जोन के प्रवासी मजदूरों को अलग-अलग स्थानों पर रखा जाए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल ने मस्तूरी विकासखंड के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर्स के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया है ।
अग्रवाल ने कहा कि नए आने वाले प्रवासियों को वर्तमान में रह रहे श्रमिकों के साथ मिश्रित न करें । जिला प्रशासन से निर्देश प्राप्त होने के पश्चात ही उन्हें सेंटर से घर जाने की अनुमति दें। उन्होंने निर्देश दिया है कि रेड, आरेंज व ग्रीन जोन वाले प्रदेशों से आने वाले श्रमिकों को पृथक- पृथक रखा जाए । अग्रवाल ने मस्तूरी विकासखंड के दर्रीघाट, लिमतरा कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया। जहां से एक श्रमिक कोविड.19 पॉजीटिव पाया गया है।
नवीन कन्या उमाशा मस्तूरी क्वारंटीन केन्द्र में भोजन पकाने वाली स्व सहायता समूह के महिलाओं से उन्होंने कहा कि भोजन परोसने के दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। जयरामनगर में निरीक्षण के दौरान सीईओ मस्तूरी को यहां निर्मित समस्त अहाता युक्त शासकीय भवनों में शत-प्रतिशत पौधरोपण हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो