scriptवैशाली नगर में मिथिलांगन समिति ने ली स्वच्छता की शपथ | Committee took oath of cleanliness | Patrika News

वैशाली नगर में मिथिलांगन समिति ने ली स्वच्छता की शपथ

locationबिलासपुरPublished: Feb 18, 2020 12:58:49 am

Submitted by:

Murari Soni

#swarnimbharat: पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान

वैशाली नगर में मिथिलांगन समिति ने ली स्वच्छता की शपथ

वैशाली नगर में मिथिलांगन समिति ने ली स्वच्छता की शपथ

वैशाली नगर में मिथिलांगन समिति ने ली स्वच्छता की शपथ

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान

बिलासपुर. वैशाली नगर में मिथिलांगन समिति के सदस्यों ने पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत साफ-सफाई रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने व पर्यारण संरक्षण की शपथ ली। समिति के सदस्यों ने शपथ ली कि हम भारतीय संविधान की ओर से प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का ईमानदारी से देश हत में निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे। साथ ही लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।
ज्ञात हो कि पत्रिका की ओर से 26, जनवरी 2020 से स्वर्णिम भारत अभियान का आगाज किया गया। इसके तहत आमजन से ये आह्वान किया जा रहा है कि इस साल अपने गांव व शहर को 70 घंटे जरूर दें। रोज साढ़े ग्यारह मिनट शहर व गांव की सफाई और लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करें। अपने आसपास सफाई रखें,लास्टिक का उपयोग बंद करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो