scriptCompanies make horns with 30 to 50 decibels Bilaspur news | कम्पनियां बनाती हैं 30 से 50 डेसिबल वाले हार्न, पर शहर में 150 का हो रहा दुरुपयोग | Patrika News

कम्पनियां बनाती हैं 30 से 50 डेसिबल वाले हार्न, पर शहर में 150 का हो रहा दुरुपयोग

locationबिलासपुरPublished: Nov 04, 2023 03:37:27 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Bilaspur News: बाइक, कार व भारी वाहन को औरों से अलग व स्टाइलिश बनाने के लिए तेजी से उपयोग हो रहे प्रेशर हार्न ने लोगों की तकलीफ बढ़ा रखी है।

Companies make horns with 30 to 50 decibels Bilaspur news
कम्पनियां बनाती हैं 30 से 50 डेसिबल वाले हार्न, पर शहर में 150 का हो रहा दुरुपयोग
बिलासपुर। Chhattisgarh News: बाइक, कार व भारी वाहन को औरों से अलग व स्टाइलिश बनाने के लिए तेजी से उपयोग हो रहे प्रेशर हार्न ने लोगों की तकलीफ बढ़ा रखी है। 80 से 150 डेसिबल तक के प्रेशर हार्न लगाकर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों की संख्या लगातार बढ़ते क्रम में है। पूरे मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई करने का हवाला दे रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.