कम्पनियां बनाती हैं 30 से 50 डेसिबल वाले हार्न, पर शहर में 150 का हो रहा दुरुपयोग
बिलासपुरPublished: Nov 04, 2023 03:37:27 pm
Bilaspur News: बाइक, कार व भारी वाहन को औरों से अलग व स्टाइलिश बनाने के लिए तेजी से उपयोग हो रहे प्रेशर हार्न ने लोगों की तकलीफ बढ़ा रखी है।


कम्पनियां बनाती हैं 30 से 50 डेसिबल वाले हार्न, पर शहर में 150 का हो रहा दुरुपयोग
बिलासपुर। Chhattisgarh News: बाइक, कार व भारी वाहन को औरों से अलग व स्टाइलिश बनाने के लिए तेजी से उपयोग हो रहे प्रेशर हार्न ने लोगों की तकलीफ बढ़ा रखी है। 80 से 150 डेसिबल तक के प्रेशर हार्न लगाकर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों की संख्या लगातार बढ़ते क्रम में है। पूरे मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई करने का हवाला दे रही है।