scriptComplain if song is being played at volume above 45 decibels Bilaspur | 45 डेसीबल से अधिक आवाज में बज रहा गाना तो इसे नापने के बाद कर सकते हैं शिकायत | Patrika News

45 डेसीबल से अधिक आवाज में बज रहा गाना तो इसे नापने के बाद कर सकते हैं शिकायत

locationबिलासपुरPublished: Oct 17, 2023 07:21:55 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Bilaspur News: 45 डेसीबल से अधिक आवाज में साउंड बाक्स बजाने पर अब आप मोबाइल एप से डेसीबल नापकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

Complain if song is being played at volume above 45 decibels Bilaspur
45 डेसीबल से अधिक आवाज में बज रहा गाना तो इसे नापने के बाद कर सकते हैं शिकायत
बिलासपुर। Chhattisgarh News: 45 डेसीबल से अधिक आवाज में साउंड बाक्स बजाने पर अब आप मोबाइल एप से डेसीबल नापकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस की टीम कार्रवाई करेगी। जिला प्रशासन ने पहले ही डीजे संचालकों को डेसीबल मीटर लगाने की हिदायत दी थी। वहीं हिर्री पुलिस ने सोमवार को तेज आवाज में बज रहे 2 डीजे को जब्त किया है। एडीएम राम अघारी कुरूवंशी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगातार डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.