45 डेसीबल से अधिक आवाज में बज रहा गाना तो इसे नापने के बाद कर सकते हैं शिकायत
बिलासपुरPublished: Oct 17, 2023 07:21:55 pm
Bilaspur News: 45 डेसीबल से अधिक आवाज में साउंड बाक्स बजाने पर अब आप मोबाइल एप से डेसीबल नापकर इसकी शिकायत कर सकते हैं।


45 डेसीबल से अधिक आवाज में बज रहा गाना तो इसे नापने के बाद कर सकते हैं शिकायत
बिलासपुर। Chhattisgarh News: 45 डेसीबल से अधिक आवाज में साउंड बाक्स बजाने पर अब आप मोबाइल एप से डेसीबल नापकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस की टीम कार्रवाई करेगी। जिला प्रशासन ने पहले ही डीजे संचालकों को डेसीबल मीटर लगाने की हिदायत दी थी। वहीं हिर्री पुलिस ने सोमवार को तेज आवाज में बज रहे 2 डीजे को जब्त किया है। एडीएम राम अघारी कुरूवंशी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगातार डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।