बिलासपुर

ट्रैन से कर रहे है सफर तो यहाँ देख लो ट्रेनों की स्थिति

बिलासपुर जोन से चलने वाली सभी ट्रेनों में अगले सप्ताह तक लम्बी वेटिंग है। इस कारण लम्बी दूरी तय करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बिलासपुरMay 17, 2019 / 12:40 pm

Murari Soni

ट्रैन से कर रहे है सफर तो यहाँ देख लो ट्रेनों की स्थिति

बिलासपुर. बिलासपुर जोन से चलने वाली सभी ट्रेनों में अगले सप्ताह तक लम्बी वेटिंग है। इस कारण लम्बी दूरी तय करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शहर से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों में अगले सप्ताह तक लम्बी वेटिंग है जिसके कारण नो रूम की स्थिति बन गई है।
आज़ाद हिन्द एक्स. (हावड़ा से पुणे)
एसी 3 में 40 से अधिक वेटिंग
एसी 2 में 30 से अधिक वेटिंग
स्लीपर में 200 से अधिक वेटिंग
संपर्क क्रांति
एसी 3 में 40 से अधिक वेटिंग
एसी 2 में 20 से अधिक वेटिंग
स्लीपर में 100 से अधिक वेटिंग
सारनाथ एक्सप्रेस
एसी 3 में 50 से अधिक वेटिंग
एसी 2 में 30 से अधिक वेटिंग
स्लीपर में 150 से अधिक वेटिंग
बिलासपुर पुणे एक्सप्रेस
एसी 3 में 40 से अधिक वेटिंग। एसी 2 में 40 से अधिक वेटिंग
स्लीपर में 256 से अधिक वेटिंग।
उत्कल एक्स. (बिलासपुर से हरिद्वार)
एसी 3 में 40 से अधिक वेटिंग
एसी 2 में 20 से अधिक वेटिंग
स्लीपर में 130 से अधिक वेटिंग
बिलासपुर से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच प्रदान किया जाता है। जितना हो सके यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान की जा रही है। यात्रियों की भीड़ बढऩ़े से दिक्कतें तो आती हैं लेकिन नो रूम की स्थिति को देखते हुए कोई हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।
संतोष कुमार, पीआरओ, एसईसीआर

Home / Bilaspur / ट्रैन से कर रहे है सफर तो यहाँ देख लो ट्रेनों की स्थिति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.