script

Video: आ पड़ी ऐसी आफत के भाजपा, कांग्रेस और जोगी कांग्रेस हुए एकजुट, एडीएम को दिया पत्र सबने की एक ही मांग, साथ रहे सैकड़ों ग्रामीण

locationबिलासपुरPublished: Aug 13, 2019 04:20:32 pm

Submitted by:

Saurabh Tiwari

Protest: सैकड़ों की संख्या में पहुँचे और किया इस फैसले का विरोध

congress, bjp come together and protest in collectorate

Video: आ पड़ी ऐसी आफत के भाजपा, कांग्रेस और जोगी कांग्रेस हुए एकजुट, एडीएम को दिया पत्र सबने की एक ही मांग

बिलासपुर । सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते तो हमने सभी पार्टीयों को देखा है लेकिन कट्टर पार्टियों को एक मांग पर एकजुट होते देखने का अवसर कम ही मिलता है। ऐसा ही कुछ हुआ बिलासपुर कलेक्ट्रेट में जब सीमा वृद्धी के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए।
नगर निगम सीमा वृद्धि प्रस्ताव के दावा आपत्ति के 13 वें दिन बिलासपुर कलेक्टोरेट में 15 ग्राम पंचायतों ने निगम सीमा में शामिल करने के विरोध में रैली निकाली और प्रदर्शन किया । बडी संख्या में सभी पार्टियों के लोग एकजुट हुए और एडीएम को आपत्तियों का आवेदन दिया ।
ये रही ख़ास बात –

* कांग्रेसी, भाजपाई एक साथ सड़क पर ।

* आए थे अलग अलग पर कलेक्टोरेट में एक हो गए ।

* कलेक्टोरेट में भीड़ का रेला ।
* भाजपा के दो विधायक रजनीश सिंह, कृष्णमूर्ति बांधी पहुँचे साथ में हर्षिता पांडेय भी रहीं।

* कांग्रेस के त्रिलोक श्रीवास मौजूद रहे।

* जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विशंभर गुलहरे, जेपी चतुर्वेदी, समीर अहमद भी शामिल हुए।
* आपत्ति दर्ज कराने कोनी, देवरीखुर्द, खमतराई, लिंगियाडीह, बिरकोना, आदि ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच , नागरिक शामिल हुए।

देखिए क्या कहना है भाजपा की हर्षिता पांडेय का —

विरोध में जमा हुआ सैकड़ों ग्रामीण और घंटों तक किया प्रदर्शन –
Protest
कलक्ट्रेट को घेरकर खड़े रहे सैकड़ों ग्रामीण –

Protest

ट्रेंडिंग वीडियो