scriptCongress district president demanded street lights in Sendri-Mopka-Chi | कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की सेंदरी -मोपका - चिल्हाटी बाइपास में स्ट्रीट लाइट की मांग, उधर मुख्यालय ने जारी कर दी राशि | Patrika News

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की सेंदरी -मोपका - चिल्हाटी बाइपास में स्ट्रीट लाइट की मांग, उधर मुख्यालय ने जारी कर दी राशि

locationबिलासपुरPublished: Jul 21, 2023 09:07:05 pm

Submitted by:

KAMLESH RAJAK

बिलासपुर. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लिंगियाडीह में शुक्रवार को सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सेंदरी मोपका चिल्हाटी बाइपास में स्ट्रीट लाइट की मांग की। इसके बाद शाम को नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने स्ट्रीट लाइट समेत अन्य विकास कार्यों के लिए 22 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की सेंदरी -मोपका - चिल्हाटी बाइपास में स्ट्रीट लाइट की मांग, उधर मुख्यालय ने जारी कर दी राशि
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की सेंदरी -मोपका - चिल्हाटी बाइपास में स्ट्रीट लाइट की मांग, उधर मुख्यालय ने जारी कर दी राशि

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय लिगियाडीह में शुक्रवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद मेयर इन काउन्सिल सदस्य विजय केशरवानी ने की । कार्यक्रम में कक्षा नवमीं की 34 छात्राओं को साइकिल का वितरित किया गया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद लिंगियाडीह में प्रयोगशाला के लिए 2 अतिरिक्त कक्ष , मंच एवं प्रार्थना हेतु शैड तैयार कराने, बाइक और साईकिल स्टैंड का निर्माण कराने, पूरी तरह ढकी हुई नालियों का निर्माण कराने ,स्कूल की मुख्य रोड से स्कूल गेट तक विद्युतीकरण कराने और स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण के लिए पूरी तरह सीसीटीवी व परिसर में साउंड कंट्रोल सिस्टम लगवाने की मांग की। इन समस्त मांगों की पूर्ति का आयुक्त महोदय द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.