script

लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 1193 नए संक्रमित, 30 मरीजों की मौत

locationबिलासपुरPublished: May 05, 2021 11:43:03 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Coronavirus Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में Lockdown के बावजूद कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को जिले में कोरोना से 30 मरीजों की मृत्यु के मामले सामने आए हैं।

Coronavirus Bilaspur News

लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 1193 नए संक्रमित, 30 मरीजों की मौत

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में Lockdown के बावजूद कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को जिले में कोरोना से 30 मरीजों की मृत्यु के मामले सामने आए हैं। वहीं, दूसरी ओर 1193 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें ज्यादातर मामले ग्रामीण क्षेत्र से सामने आए हैं। बुधवार को जिले में Corona से 30 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें 22 मरीज बिलासपुर के रहने वाले थे जबकि 8 दूसरे जिले के थे। वहीं जिले में मिले 1193 नए संक्रमितों में शहर के 521 मरीज हैं जबकि 668 मरीज ग्रामीण क्षेत्र में मिले हैं। अन्य जिले के 4 संक्रमित हुए है।

यह भी पढें: छत्तीसगढ़ के 26 जिले में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया, जानें क्या रहेगा खुला क्या बंद

ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ता कोरोना संक्रमण जिला प्रशासन के लिए बड़ी चिंता बनते जा रही है। व्यापार विहार, विवेकानंद नगर, क्रांति नगर, इमलीपारा, रियदर्शनी नगर, भरनी, नेवसा जाली, इंदिरा विहार, ओम जोन, सदर बाजार सीएसईबी कालोनी, राजकिशोर नगर, हटरी चौक, सागर होम्स, हर्ष किगडम, स्काई हॉस्पिटल, विजयापुरम, हरि नगर, मल्हार, इमलीभाठा, राजेंद्र नगर, पुराना बस स्टैंड, चांटीडीह, सरकंडा जबड़ापारा, सरजू बगीचा, सिधी कालोनी, बैमा नगोई, सोनगंगा कालोनी, पुलिस लाइन, लिक रोड, शुभम विहार, सहित अन्य इलाकों में मरीज मिले हैं।

यह भी पढें: छत्तीसगढ़ में गुजर गया पीक, कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी कम, जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा

बिलासपुर में लॉकडाउन इस तारीख तक बढ़ा
बिलासपुर जिले में कंटेनमेंट की अवधि अब 15 मई की रात्रि 12 मई तक बढ़ा दी गई है। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने मंगलवार को आदेश जारी किया। सम्पूर्ण जिले में 15 मई की रात 12 बजे तक पूर्ववत कंटेनमेंट लागू रहेगा। पूर्व में सम्पूर्ण क्षेत्र को 6 मई की सुबह 6 बजे तक Containment Zone घोषित कर जिले में सार्वजनिक आवागमन एवं अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाए गए थे। इसके परिणामों का आकलन करने के बाद कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने सम्पूर्ण जिले में कंटेनमेंट जोन की अवधि बढ़ाया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो