scriptCorona Vaccination: एक टीका लगाने में लगेगा 7 मिनट, एक दिन में एक सेंटर में लगाए जाएंगे 100 टीके | Corona Vaccination: It will take 7 minutes to apply a COVID 19 vaccine | Patrika News

Corona Vaccination: एक टीका लगाने में लगेगा 7 मिनट, एक दिन में एक सेंटर में लगाए जाएंगे 100 टीके

locationबिलासपुरPublished: Jan 16, 2021 02:21:16 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– कोरोना टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं 6 सेंटर – सभी सेंटरों में 4150 वैक्सीन पहुंचा दी गई है

CORONA VACCINE : क्या रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ के लिए भ्रम फैला रहे हैं यूरोपीय देश ?

CORONA VACCINE : क्या रूसी वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ के लिए भ्रम फैला रहे हैं यूरोपीय देश ?

बिलासपुर. कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी के सुबह 11 बजे से शुरू हो गया। कोरोना टीकाकरण के लिए 6 सेंटर बनाए गए जिसमें सिम्स, अपोलो, जिला अस्पताल, मस्तूरी, बिल्हा, दगौरी(दर्रीघाट ) शामिल हैं। सभी सेंटरों में 4150 वैक्सीन पहुंचा दी गई है। सिम्स, जिला अस्पताल व दगौरा का आब्र्जवर हेल्थ डॉ. प्रशांत ने निरीक्षण किया।
कोरोना वैक्सीन को लेकर मैसेज, ईमेल-कॉल को लेकर रहें अलर्ट, साइबर ठग कर सकते हैं Fraud

साथ में सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सेम्युअल डॉ. आरती पाण्डेय,सिविलि सर्जर अनिल गुप्ता सहित अन्य डाक्टरों ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सेम्युअल ने बताया सिम्स को 1600 वैक्सीन दी गई है। अपोलो को 1200, जिला अस्पताल 450, बिल्हा 350, मस्तूरी 300 और दर्रीघाट में 250 वैक्सीन भेजी गई है।

कोरोना वैक्सीन की अल्फा बेटिकल बनी सूची
कोरोना वैक्सीन लगाने वालों की सूची अल्फा बेटिकल के हिसाब से भेजी गई है। नाम अपलोड जल्द नहीं हो पाने के कारण टीका लगाने वालों को मैसेज शाम 4 बजे के बाद भेजना शुरू किया गया। मोबाइल में मैसेज भेजने के साथ साथ लोगों को मैसेज भी किया गया है। टीकाकरण में शामिल कुछ लोग शहर से बाहर हैं जिनमें कुछ लोग वापस आने की तैयारी कर लिए हैं।

यात्रा से पहले जान लीजिए ये जरूरी बड़ी खबर, इस ट्रेन का बदला मार्ग, दो जोड़ी ट्रेन में लगा एकस्ट्रा कोच

सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि चुनाव की तरह लाइन लगाना होगा जो पहले आएगा उसका नाम सूची में देखा जाएगा । नाम होने पर उसे वैक्सीन लगाई जाएगी। अल्फाबेटिकल के हिसाब से वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। सीएमएचओ का कहना है कि ऐसा करने से काफी देर होगा जिसके कारण यह नियम बनाया गया है कि जो पहले आएगा उसको वैक्सीन लगाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो