बिलासपुर

बाहर निकलते ही पुलिस कर रही पूछताछ, घर में रहने की दे रहे समझाइश

पुलिस समझ रही स्थिति की गम्भीरता

बिलासपुरMar 23, 2020 / 03:31 pm

RAJEEV DWIVEDI

जनता कर्फ्यू

बिलासपुर । रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए शहर की जनता ने पूरा साथ दिया और अभूतपूर्व बंद रहा मगर सोमवार को लोग बाहर निकले तो पुलिस की पूछताछ के सामना करना पड़ा । शहर की दुकाने दूसरे दिन भी या बंद है या फिर पुलिस बंद करवा रही है । सड़को पर कल जैसी वीरानी तो नही है मगर सड़को पर निकलने के लिए पुलिस की अघोषित तौर पर अनुमति लेनी पड़ेगी । पुलिस दूसरे दिन सख्ती से पेश आ रही है और लोगो को घर जाने के लिए कह रही है । मेडिकल स्टोर्स में भीड़ जरूर दिख रही है । कोरोना वायरस से जारी जंग के तहत बिलासपुर में भी लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है ।रविवार के जनता कर्फ्यू के बाद लोगों को उम्मीद थी कि सोमवार का दिन सामान्य रहेगा लेकिन लॉक डाउन घोषित होने से अब भी शहर में कर्फ्यू जैसे ही हालात है। हालांकि कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में आम जनता को समस्या ना हो इसे ध्यान में रखकर कई क्षेत्रों को लॉक डाउन से राहत दी गई है, जिसमें सब्जी ,फल, डेरी बेकरी, किराना, राशन बिजली-पानी ट्रांसपोर्ट आदि शामिल है लेकिन बावजूद इसके पूरे शहर में सख्ती नजर आ रही है ।

Home / Bilaspur / बाहर निकलते ही पुलिस कर रही पूछताछ, घर में रहने की दे रहे समझाइश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.